गुरुवार, 25 मई 2023
प्रदेश में हाई स्कूल की प्रवीण्य सूची में महक नौंवा स्थावन पर, 12वीं में अमन चौंथे व भूमि छठवें स्थान पर
निराशा जनक परिणाम हाई स्कूल 72.69 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी 66.95 प्रतिशत रहा
गत वर्ष से 10वीं में एक प्रतिशत, 12वीं में 14 प्रतिशत की गिरावट, प्रदेश में जिला दोनों ही कक्षाओं में टाप 10 में
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 25 मई की दोपहर कर दी गई है। जिसमें जिले की कक्षा 10वीं और 12वीं के आए परिणाम अन्य वर्षो की अपेक्षा संतोषजनक नजर आए है। लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश स्तर की प्रवीण्य सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल में एक और हायर सेकेंडरी स्कूल में जिले के दो छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जिले का नाम रोशन किया है। बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.69 प्रतिशत रही तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 66.95 प्रतिशत रहा। गत वर्ष 2021-2022 में कक्षा 10वीं का परिणाम 73.97 प्रतिशत वहीं कक्षा 12वीं में 81.49 प्रतिशत रहा जो इस वर्ष के परिणाम में एक प्रतिशत की गिरावट रहीं एवं कक्षा 12वीं में 14 प्रतिशत की कम रही। वहीं प्रदेश में अनूपपुर जिला कक्षा 10वीं में 7वें स्थान पर हैं वहीं कक्षा 12वीं में 2 स्थान पर हैं। इसके साथ ही शहडोल संभाग में प्रथम में लगातार 5 वर्षो से अपना दबदबा कायम करने में सफल हैं।
छात्राओं ने मारी बाजी, दोनों कक्षाओं के परिणाम में रहा दबदबा
बोर्ड की घोषिण परिणामों को देखा जाए तो कक्षा 10वीं के लिए वर्ष 2022-23 की माशिमं की परीक्षा में नियमित 3610 बालक और 4434 बालिका सहित 8044 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 3571 छात्र और 4410 छात्राएं सहित कुल 8044 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। इसमें 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 1124 बालक और 1178 छात्राएं सहित 2302 परीक्षार्थी पास हुए। वहीं द्वितीय श्रेणी में 27 बालक और 41 बालिका सहित 68 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। पूरक परीक्षा में 359 बालक और 438 बालिका रहीं। कुल परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले बालकों की संख्या 710 तो 672 बालिका सहित 1382 परीक्षार्थी रहें। यहां बालकों की उत्तीर्ण प्रतिशत 70.06 प्रतिशत तो बालिकाओं की 74.82 रही और जिले का परिणाम 72.69 फीसदी रहा।
वहीं कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2022-23 की माशिमं की परीक्षा में 2989 बालक और 3912 बालिका सहित 6901 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 2956 छात्र और 3882 छात्राएं सहित कुल 6844 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुएं। इसमें 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। घोषित परिणामों में 6843 वहीं एक परीक्षार्थी का परिणाम रोका गया हैं। जिसमें 1131 बालक प्रथम श्रेणी में 1687 बालिका कुल 2818 वहीं द्वितीय श्रेणी में 807 बालक और 952 बालिका सहित 1759 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि तृतीय श्रेणी में 4 बालक और 1 बालिका सहित 5 रहे। सप्लीमेंट्री परीक्षा में 395 बालक और 546 बालिका कुल 941 सम्मिलित हुई। कुल परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले बालकों की संख्या 624 तो 696 बालिका सहित कुल 1320 परीक्षार्थी रहे। यहां बालकों की उत्तीर्ण का प्रतिशत 65.58 प्रतिशत तो बालिकाओं की 68 प्रतिशत रहा और जिले का परिणाम 66.95 फीसदी रहा।
प्रदेश सूची में हाईस्कूल की छात्रा महक तो 12वीं में अमन व भूमि शामिल
बोर्ड के जारी परीक्षा परिणामों में इस वर्ष प्रदेश की प्रवीण्य सूची के टॉप 10 स्थानों में अनूपपुर जिले के सरस्वलती शिशु मंदिर जैतहरी की छात्रा महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे ने नौंवा स्थान पर रहीं है। महक शिवहरे ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करते हुए कुल प्राप्तांक 500 में से 486 अंक अर्जित किए हैं। महक ने इस सफलता पर अपने स्कूल के शिक्षकों के साथ संस्था के सभी छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसके पीछे माता पिता के आशीर्वाद को भी बताया है। महक नेकलो फील्ड में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं पिता छोटी सी दुकान में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। महक बताती हैं कि बोर्ड परीक्षा के दौरान अधिक समय तक ध्यान लगाकर पढऩे और शिक्षकों द्वारा बताए टिप्स से परीक्षा के दौरान उसे सटीक उत्तर लिखना आसान हुआ। वहीं कक्षा 12वीं में अमन पनिका पिता सुनील कुमार पनिका शा.उ.मा.वि अमलाई ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करते हुए 484 अंक अर्जित कर प्रदेश में चौंथा स्थान प्राप्त किया है। अमन ने गणित समूह में यह सफलता हासिल की है। अमन अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है। इनके पिता मजदूरी करते हैं। अमन रोजना 7 से 8 की पढ़ाई कर सफलता हासिल की हैं। अमन ने आगे के लिए सरकार से छात्रवृत्ति की हैं जिससे पढ़ाई जारी रखी जा सकें। वहीं जीव विज्ञान में भूमि गुप्ता प्रदेश की प्रवीण सूची में छठवां स्था न प्राप्त किया हैं। वर्तमान समय भोपाल में हैं पिता अनिल गुप्ता कोतमा न्यायालय में अधिवक्ता हैं।
जिले की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी में 6-6 छात्र-छात्राएं रहें अव्वल
कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों में जहां हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी में टॉप 3 में 6-6 छात्र-छात्रओं स्थान बनाया। कक्षा 10वीं में दिव्या सिंह बदरा ने 484 अंक लेकर प्रथम स्थान रहीं दूसरे स्थान पर 1 छात्र 2 छात्रा जिसमें अमित कुमार सोनी एवं कीर्ति जैन दोनो कोतमा के 479 अंक समान रहें। तीसरे स्थान पर 1 छात्र 2 छात्राओं ने सफलता हासिल की जिसमें साक्षी मौर्य कोतमा, देववती बिजुरी एवं नीतीश गुप्ता अनूपपुर को 476 अंक मिले।
वहीं कक्षा 12वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में पहले स्थान पर छात्रा सताक्षी शर्मा अनूपपुर एवं छात्र आदर्श शुक्ला कोतमा दोनों ने 95% अंक लेकर जिले की प्रवीण सूची में प्रथम स्थान बनाने में सफल हुए। दूसरे स्थान पर छात्र राजमोहन जयसवाल बिजुरी, छात्रा साक्षी गुप्ता जैतहरी ने दोनो ने 93.80 प्रतिशत प्राप्त किया एवं तीसरे स्थान पर छात्र गगन चौरसिया चचाई एवं आदर्श कुमार द्विवेदी बिजुरी दोनों ने ही 93.20 प्रतिशत लेकर जिले के प्रवीण्य सूची में अपना स्थान बनाया हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा
अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें