https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 मई 2023

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने 99.35 फीसदी पीएलएफ के साथ 100 दिन लगातार किया विद्युत उत्पादन

अनूपपुर। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक पांच ने लगातार 100 दिनों तक विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया है। यह इकाई इस वर्ष 30 जनवरी से आज तक सतत् व निर्बाध रूप से क्रि‍याशील है। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के जनसर्म्पक अधिकारी पंकज स्वामी ने बुरूवार को बताया कि अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई इकाई इस अवधि में 210 मेगावाट क्षमता की इकाई ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 101.13 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 99.35 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 8.97 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धिब हासिल की। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की इकाई क्रमांक पांच द्वारा लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...