https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 8 मई 2023

कांग्रेस का नारी सम्मान योजना का शुभारंभ के साथ आवेदन भरे की प्रक्रिया मंगलवार से

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस वचन पत्र में प्रथम दृष्टया प्रदेश की महिलाओं को सशक्त समृद्ध बनाने का संकल्प के साथ 9 मई पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए नारी शक्ति सम्मान योजना का शुभारंभ छिंदवाड़ा के परासिया करेंगे साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष में एक साथ योजना के शुभारंभ में फॉर्म भरवाएंगे। अनूपपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 मई को द्वारा प्रदेश की महिलाओं के कल्याण के लिए नारी शक्ति सम्मान योजना का शुभारंभ छिंदवाड़ा के परासिया करेंगे। इसके साथ ही अनूपपुर जिला मुख्यालय में सम्मान योजना का शुभारंभ होगा। पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 9 मई से नारी सम्मान योजना के तहत कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदेश की महिलाओं से 2 योजनाओं के लिए फॉर्म भरवाएंगे। जिसमें महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत ₹1500 देने और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर देने का फॉर्म होगा। यह आवेदन कांग्रेस की सरकार बनी तब उसका उपयोग किया जाएगा। आवेदन भरने का शुभारंभ छिंदवाड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन में आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया का शुरू होगी। इसी के साथ अनूपपुर में भी फॉर्म भरवाने का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...