https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 मई 2023

मप्र सहकारी कर्मचारी महासंघ ने दी महा आंदोलन की चेतवनी, मांग पूरी नहीं हुई तो देंगे सामूहिक इस्तीफा

6 मई से समस्त राशन विक्रेता करेंगे कलमबंद आंदोलन अनूपपुर। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ ने आज 3 मई को अपने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। जिससे महा आंदोलन में चले जाने से गरीब परिवारों को मिलनी वाली खाद्य वितरण पूर्ण रुप से बंद हो जाएगा। इसके साथ ही मांग पूरी नही होने पर 19 मई को जिले के समस्त विक्रेता भोपाल पहुंच कर महासंघ के साथ मुख्यमंत्री को सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे। मध्य प्रदेश सहकारी संस्थाएं कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर शासन को लाभ पहुंचाते हैं। खाद्यान्न वितरण गेहूं, चना मसूर आदि का उपार्जन ऋण वितरण व वसूली आदि कार्य आम नागरिक और किसानों के हित में शासन के निर्देशों का पालन करते हैं। शासन से समझौते अनुसार भी हमारी मांगो का निराकरण तत्काल किए जाने की मांग की। उन्होंने चेतवनी देते हुए कहा कि सभी मांगों को 5 मई तक निराकरण किया जाए अन्यथा 6 मई को प्रदेश के समस्त सहकारी संस्थाओं, उपभोक्ता भंडारों व स्व. सहायता समूह आदि के साथ-साथ अनूपपुर जिले कि समस्त राशन दुकानें (सहकारी समितियों निजी भंडार व समूह आदि द्वारा संचालित) बंद कर समस्त राशन विक्रेता कलमबंद आंदोलन पर चले जायेंगे। ज्ञापन में मांग वर्ष 2019 में जारी सेवा नियम अनुसार वेतन की मांग सहित मार्च 2021 में महासंघ के साथ किए गए शासन से समझौते अनुसार प्रदेश के पैक्स सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर पर कार्यरत शासकीय कर्मचारियों के समतुल्य वेतनमान दिए जाने, निजी उपभोक्ता भंडार स्व-सहायता समूह, वन समिति, आदि को खाद्यान वितरण पर 200 रूपये प्रति क्विंटल कमीशन व 02 किलो प्रति क्विंटल की मान से सभी राशन दुकानदारों को सार्टज के आदेश जारी कर तत्काल लागू करने की मांग की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...