बुधवार, 10 मई 2023
किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन: बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की उचित मुआवजा सहित रही अन्य मांग
अनूपपुर। जिला किसान कांग्रेस ने बुधवार को राज्यपाल के नाम तहसीलदार को 8 बिंदुओं का मांग पत्र सौंपा जिसे 7 दिनों में निराकरण करने एवं गत 40 दिनों से जिले में हो रही बिन मौसम बारिश व ओलावृष्टि से कारण किसानों की फसले बर्बाद हुई जिसका उचित मुआवजा, समर्थन मूल्य वृद्धि और कर्ज माफी एवं खरीदी केंद्रों में किसानों को हो रही परेशानी जैसे भोजन,सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था कराने की मांग की साथ ही निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
जिला किसान कांग्रेस ने सौंपे गये ज्ञापन में कहा हैं कि जिले में हो रहे बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसल गेहूं, दलहन, तिलहन पूरी तरीके से नष्ट हो गई हैं। बरबाद हुए फसल का हल्का पटवारी की ओर से मुआयना कराकर मुआवजा सात दिनों के अन्दर दिया जाए। किसानों की स्थिति को देखते हुए गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाए। सहकारिता कर्मचारियों के लगातार हड़ताल में रहने के कारण दस दिवस से गेहूं खरीदी का काम गेहूं खरीदी केन्द्र में नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण शासन से निर्धारित खरीदी का अन्तिम तिथि 15 मई तक खरीदी संभव नहीं लग रहा है। क्योंकि कर्मचारियों का हड़ताल लगातार जारी है। गेहूं खरीदी 15 मई से बढ़ाकर 30 मई तक किया जाए। ताकि सभी किसान लाभांवित हो सके, साथ ही सहकारिता कर्मचारियों की मांग को मानते हुए मप्र. शासन किसानों के प्रति कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म करे। किसानों की फसल जिस स्थिति में खरीदी केन्द्र में पहुंच रहा हैं उसी स्थिति में तत्काल खरीदी कर उन्हें परेशानी से दूर किया जाए तथा उपार्जन की राशि तत्काल किसानों के खाते में मुहैया कराया जाए। वर्षा के कारण किसानों के फसल बरबाद हो जाने से किसान कर्ज तले दबा हुआ है, किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाए। खरीदी केन्द्र में किसानों के लिये गेस्ट हाऊस तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था तत्काल कराने, मुख्य मार्ग से अनूपपुर मण्डी जाने का रास्ता पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण आये दिन किसानों के वाहन पलटते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। मंडी पहुंचने के क्षतिग्रस्त रास्ते की तुंरत सीसी रोड बनाने तथा मंडी में किसानों के भोजन हेतु शासकीय सस्ता भोजन की सुविधा उपलब्ध करायें जाने की मांग की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह
नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
प्रत्यक्षदर्शी- रोकने के बाद भी तेज धार में ले गए कार, मंत्री ने 25 ,25 हजार रुपए देने की घोषणा अनूपपुर। रविवार की रात्रि अनूपपुर जिला मुख्य...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें