https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 मई 2023

बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय वार्षिक प्रदेश अधिवेशन अमरकंटक में रविवार को

अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर होगी चर्चा अनूपपुर। मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ का एक दिवसीय त्रैवार्षिक प्रदेशस्तरिय अधिवेशन अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित कल्याण सेवा आश्रम में रविवार की सुबह 10 बजे से आयोजित होगा हैं। जिसमें भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मंत्री एवं पावर सेक्टर प्रभारी रामनाथ गणेशे, राष्ट्रीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले, महामंत्री किशोरीलाल रायकवार, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं शहडोल प्रभारी राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहेंगे। जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडे एवं प्रदेश सचिव तथा शहडोल प्रभारी जयप्रकाश नारायण शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा आगे की रूपरेखा व रणनीति तैयार की जाएगी जिसमें मध्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को निजीकरण क्षेत्र में जाने से रोके जाने,प्रदेश के विद्युत कंपनियों में संविदा नीति को समाप्त किया जाकर सभी संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, विद्युत आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन किए जाने तथा सभी कंपनियों को इनसे संबंधित शर्तें एक समान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिवेशन में चर्चा की जाएगी जिन पर निर्णय उपरांत आगे की कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंनने बताया कि अधिवेशन में देश प्रदेश से महासंघ के पदाधिकारी समेत राजनेता एवं जिले के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...