https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 9 मई 2023

निजी बैंक खाते में 44 लाख के आहरण पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ निलंबित

अनूपपुर। विकासखंड पुष्पराजगढ़ के सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में लेखा कार्य के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयेग कर लगभग 10 से 12 कर्मचारियों के विभिन्न स्वत्वों जिसमें वेतन, एरियर्स, जीपीएफ का लगभग 44 लाख रूपये का भुगतान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार द्वारा अपने निजी बैंक खाता में करते हुये वित्तीय अनियमितता व धोखाधड़ी किये जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक एन.डी. गुप्ता ने मंगलवार को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास अधिकारी सुखलाल अहिरवार को सहायक भूमि संरक्ष्यण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में लेखा कार्य के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की आईडी एवं पासवर्ड का दुरूपयोग कर कई कर्मचारियों के विभिन्न स्वत्वों का लगभग 44 लाख रूपये का अनियमित भुगतान अपने निजी बैंक खाते में कर धोखाधड़ी की गई है। जिस पर उपसंचालक कृषि द्वारा गबन की गई राशि को एक सप्ताह के अंदर वापस करने का समय दिया गया है। उपसंचालक कृषि एन.डी. गुप्ता ने बताया कि सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग पुष्पराजगढ़ ने 6 मई को अपने कार्यालयीन पत्र के माध्यम से बताया गया था, जिसके बाद उपसंचालक कृषि एन.डी. गुप्ता ने सुखलाल अहिरवार को तत्काल निलंबित करते हुये पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई। जहां जांच कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं अब तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुखलाल अहिरवार से अब 50 प्रतिशत राशि वसूली की जा चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...