https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 12 मई 2023

अनियंत्रित कार वाहन सड़क से उतरा, चार की हालत गंभीर, रेफर

अनूपपुर। फुनगा चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में कार में सवार 11 वर्षीय बच्चे सहित 5 लोगों को चोट आई। जिसमें चार की हालत गंभीर हैं ,जिन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया हैं। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया की शनिवार की सुबह कार में सवार वर्षीय 32 संजीव केवट पुत्र गोरेलाल, 38 वर्षीय लालू केवट पुत्र गोरेलाल, 42 वर्षीय लाली केवट पुत्र माधव केवट सभी निवासी अमलाई, 34 वर्षीय पप्पू केवट पुत्र दरबारी केवट, 6 वर्षीय वंश केवट पुत्र पप्पू केवट निवासी बुढार यह सभी लोग एक ही कार में सवार होकर अमलाई से ग्राम निगवानी जा रहे थे। तभी ग्राम पाली के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिसमें कार में सवार संजीव केवट,लालू केवट,लाली केवट,पप्पू केवट को ज्यादा चोटें आई हैं। जिन्हें फुनगा अस्पताल से शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हैं। वहीं 11 वर्षीय वंश केवट की हालत स्थिर है। जिसका इलाज फुनगा अस्पताल में चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...