https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 मई 2023

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आने के 12 घंटे पूर्व स्पा सेंटर में पकड़ाए युवा मोर्चा के दो पदाधिकारी निष्कासित

कांग्रेस ने भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे पर उठाए सवाल
अनूपपुर।शहडोल पुलिस ने गत दिनों छापामार कार्यवाही के दौरान शहडोल और बुढ़ार नगर के स्पा सेंटर से कई लोगो को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया हैं जिसमें अनूपपुर के सत्ता दल युवामोर्चा के दो पदाधिकारी भी शामिल रहें पुलिस ने आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं, दोनों युवा नेता जेल में हैं और जमानत की फिराक में हैं। जिस लेकर पूरे संभाग में भाजपा संगठन से लेकर कांग्रेस और राजनैतिक गलियारों में इसकी जमकर चर्चा हो रहीं थी। इससे भाजपा की साख पर बट्टा तो लग ही रहा है, वहीं कांग्रेस इसे भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे के नारे को युवा मोर्चा के अय्याश नेताओं के साथ जोडक़र जन-जन तक पहुंचा रहीं है। ज्ञात हो कि रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा अनूपपुर आ रहें हैं। देश की राजनीति में अनुशासन के लिए जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही घोर अनुशासनहीन को बर्दाश्तर नहीं करती ऐसे में अनूपपुर जिले के दो युवामोर्चा पदाधिकारी की कार गुजारी को स्था निय नेतृत्वद दबाने का प्रयास करता रहा किन्तु प्रदेश संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आने के 12 घंटे पहले ही दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हैं। पड़ोसी जिले शहडोल स्थित स्पा सेंटर में भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम एवं अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी को पुलिस ने छापामारी के दौरान महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडे गए थे। जिसके बाद दोनों जेल में है। जब मामला तूल पकड़ा तो लगभग 6 दिनों के बाद पार्टी ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखाएं। और यह निष्कासन प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आने के कुछ घंटे पहले ही किया गया। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निष्कासन पत्र में कहा हैं कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश गौतम अनूपपुर नगर मंडल महामंत्री आकाश तिवारी द्वारा घोर अनुशासनहीनता एवं गरिमा के प्रतिकूल आचरण के कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार की अनुमति से राजेश गौतम एवं आकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से पार्टी के समस्त दायित्व एवं प्राथमिक सदस्यों से निष्कासित किया जाता है। ज्ञात हो कि पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया था जिसमें लिखा है कि कबीर महरा पिता स्व. सेमंटा महरा निवासी बकही चचाई अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आकाश तिवारी पिता विष्णु तिवारी पुरानी बस्ती अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. राजेश गौतम उर्फ रजनीश तिवारी निवासी बस्ती रोड, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। 30 से अधिक युवक- युवती गिरफ्तार छापामार कार्यवाई में 30 से अधिक युवक- युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें लड़कियां नार्थ ईस्ट से लाई गई थीं। पुलिस जब स्पा सेंटर पहुंची और अंदर चेकिंग किया, तब कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले थे। कांग्रेस ने चाल-चरित्र और चेहरे पर उठाए सवाल
विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को बैठे-बैठाये मुद्दा मिल गया। कांग्रेस जिलाध्य्क्ष रमेश सिंह ने भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह हैं भाजपा का असली चेहरा भारतीय जनता पार्टी और उनके युवा संगठन के पदाधिकारियों का क्या स्तर है, यह उन्हीं की पार्टी की सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों के प्रेस नोट बताते हैं, उन्होंने कहा कि एक तरफ इनके मुख्यमंत्री लाडली बहना और बहनों की रक्षा का झूठा ढोल पीट रहे हैं, वहीं इनके संगठन के पदाधिकारी वैश्यावृत्ति में संलिप्त हैं, ऐसी स्थिति में हमारी प्रदेश की बहनें और माताएं कितनी सुरक्षित हैं, यह खुद ही समझा जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं। बैकफुट में भाजपा संगठन वैश्यावृत्ति में गिरफ्तार हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी और नगर पदाधिकारी के जेल में जाने के बाद भी न तो अनूपपुर जिले का संगठन और न ही संभागीय संगठन न ही प्रदेश संगठन इस मामले में कुछ कह पा रहा है, अचरज तो इस बात का है कि यह जानकारी हर आम और खास से लेकर गलियों में चर्चा का विषय बनने के बाद भी संगठन ने इन्हें बाहर का रास्ता तक नहीं दिखाया। जबकि दुर्भाग्य इस बात का भी है कि इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिस कारण संगठन बैकफुट में नजर आ रही है। अनूपपुर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि प्रदेश संगठन ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया हैं इस पर प्रदेश संगठन जानकारी दे सकते हैं। जिला संगठन प्रभारी अनूपपुर राजेश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में स्थानीय पदाधिकारियों से जानकारी ली जायेगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। क्षमा करें उक्त फोटो में अन्य कई लोग शामिल होने से लोगों ने गलत ध्यान दिया होगा हमारा उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है खबर में सिर्फ निष्कासित नेता फोटोशॉप कर बताने की बात कही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...