https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 मई 2023

जिला कार्यसमिति की बैठक: झूठ और छल कपट के माध्यम से प्रदेश में जनता को गुमराह करने की कोशिश-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

यातायात के नियमों की अनदेखी, बिना हेलमेट के चालई बाईक, कैलास जोशी को याद कर बताया पार्टी को खड़ा वाले
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अनूपपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक ली और पदाधिकारियों से आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। साथ ही रूठे नेताओं को भी मनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 2023 के चुनाव में हम इतिहास रचेंगे। कार्यकर्ताओं के दम पर हम इस बार 200 पार का नारा साकार होगा। कैलास जोशी को याद करते हुए उन्होेने पार्टी को खड़ा करने वाला बताया । भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी। अनूपपुर आगवन पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता के साथ यातायात के नियमों की धज्जियां उडाते हुए बिना हेलमेट के बाइक चलाई। अनूपपुर आने के पूर्व शहडोल में कहा कि जगदीश टाइटलर कमलनाथ के मित्र हैं, कल उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्टशीट दाखिल की है। जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यतमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर हैं। वहीं जिले कार्य समिति के अलग-अलग विधानसभा वार अभी जारी हैं। उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले 1 माह के अभियान में मोदी सरकार द्वारा 9 वर्षों के कार्यकाल व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जायें और जनता के बीच बतायें। उन्होंने अनूपपुर से पुराना रिश्ता होने के साथ ही छात्र राजनीति के दौरान अनूपपुर जिले के परिस्थितियों के संबंध में अवगत कराया। 2003 के पहले अनूपपुर जिले और प्रदेश की क्या स्थिति थी आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे जीवन में बदलाव आया है और यह बदलाव भाजपा सरकार की देना हैं। हमारा कार्यकर्ता मजबूती के साथ बूथ पर खड़ा हो गया तो हमें कोई हरा नहीं सकता हैं, नई तकनीक के साथ भाजपा कार्य कर रही है और इसी का परिणाम है कि आज 38 लाख कार्यकर्ता मध्य प्रदेश में डिजिटल वेरिफिकेशन के माध्यम से जोड़ने का कार्य किया गया हैं। हर कार्यकर्ता का मन गर्व और उत्साह से भरा होना चाहिए। 2003 से पहले जो हम सड़क पर चलते थे तो गड्ढों में तब्दील सड़क की स्थिति का नजारा देखने लायक होता था बिजली का नामोनिशान नहीं था बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का कार्य हमारी सरकार ने किया। 15 महीने की कमलनाथ की सरकार ने पर आरोपलगाते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया और प्रताड़ित किया, गरीबों के जीवन को बदलने वाली सभी योजनाओं को बंद कर दिया, किसानों के साथ कर्ज माफी का वादा करके उन्हें धोखा दिया, झूठ बोलकर सरकार में आए और लोगों के साथ छल कपट किया, आज वही एक बार फिर से छल कपट का रास्ता कांग्रेस अपना रहीं हैं, इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है और सभी को बताने की जरूरत है। देश के के अंदर दलालों की दुकानदारी बंद हुई भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि क्या बेरोजगारी भत्ता कमलनाथ की सरकार ने दिया, बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में धोखा दिया, भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया तीर्थ दर्शन जैसे महत्वकांक्षी योजना को भी कमलनाथ की सरकार ने बंद कर दिया हमारी सरकार आने के बाद बंद की गई सभी योजनाएं चालू की गई हैं और आज बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए हवाई जहाज से शिवराज सरकार यात्रा करा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के के अंदर दलालों की दुकानदारी बंद कर दी। आज कांग्रेस के लोग ₹500 में सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं उनसे पूछा जाए कि जिन राज्यों में उनकी सरकार है वहां पर ₹500 में पहले सिलेंडर क्यों नहीं दे रहे हैं एक बार फिर से झूठ और छल कपट के माध्यम से मध्यप्रदेश में जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहां कि मोदी सरकार द्वारा किए गए बड़े कार्यों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने राम मंदिर के निर्माण किए जाने और देश की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सरकार की बेहतर व्यवस्था सर्जिकल स्ट्राइक पर भी अपनी बात रखी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बंटाधार की उपाधि देते हुए उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देश कि सेना के शौर्य पर शक करते हैं और सेना द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों का सबूत मांगते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस अपनी जीत का ढिंढोरा मध्यप्रदेश में पीट रही हैं जबकि उसे यह नहीं दिखाई दे रहा है कि मध्य प्रदेश के बगल में गुजरात और उत्तर प्रदेश है वहां पर उनकी क्या स्थिति हुई है उसका एहसास उनको होना चाहिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया तीनों विधानसभा में मेहनत और लगन के साथ सभी कार्यकर्ता कार्य करें और संकल्प लें कि तीनों विधानसभा में विजय हासिल करेंगे। सिख दंगों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर शहडोल में पत्रकारो से सिख दंगे को लेकर कहां कि वीडी शर्मा ने कहा कि 1984 का सिख दंगा इस देश पर कलंक है। हजारो सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई। सज्जन कुमार ही नहीं कांग्रेस नेता यह गुंडे और अपराधी भी थे। आज जेल में सड़ रहे हैं। जगदीश टाइटलर कमलनाथ के मित्र हैं, कल उनके खिलाफ सीबीआई ने चार्टशीट दाखिल की है। जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी रडार पर हैं। वह भी संदिग्ध हैं। जैसे सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर जेल गए, उसी प्रकार कमलनाथ भी जल्द जाएंगे। वह भी जाने की तैयारी कर लें। यातायात के नियमों की अनदेखी, बिना हेलमेट के चालई गाड़ी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर आगवन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली के दौरान यातायात के नियमों की धज्जियां पुलिस के संरक्षण में उड़ाते हुए युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता भी बिना हेलमेट के बाइक चलाई। हैरानी की बात ये है कि इस तस्वीर में जितने भी नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। जबकि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही यातायात के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी की किरकिरी करा रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...