https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 मई 2023

सोशल मिडियों पर ब्राम्हण समाज पर आपत्तिजनक पोष्ट पर नाराजगी, ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग

अनूपपुर। बीते दिवस सोशल मीडिया पर थानगांव पंचायत निवासी तेजभान सिंह द्वारा ब्राम्हण समाज के कुछ लोगों‌ के विरूध्द आपत्तिजनक पोष्ट पर समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हुयें बुधवार को बिजुरी थाना में ज्ञापन सौंप कर पोष्टकर्ता के विरुद्ध कार्यवाई का मांग की है। साथ ही कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतवनी दी हैं। सोशल मीडिया पर ब्राम्हण समाज के कुछ लोगों‌ के विरूध्द थानगांव पंचायत निवासी तेजभान सिंह द्वारा आपत्तिजनक पोष्ट पर समाज ने नराजगी व्य क्तक करते हुए आज 24 मई को बिजुरी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर पोष्टकर्ता के विरुद्ध कार्यवाई का मांग करते हुए आंदोलन की बात कहीं हैं। ज्ञापन में कहा हैं कि तेजभान सिंह परिहार पुत्र लल्लू सिंह निवासी डोंगरीटोला ग्राम पं. थानगाँव जिला अनूपपुर द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि पण्डितों के द्वारा तीस साल से भ्रष्टाचार किए हो, पंण्डित हो खण्डित जिस दिन छापना शुरू करूंगा भूत उत्तर जाएगा, जैसे अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कर ब्राम्हणों के स्वाभिमान पर ठेंस पहुंचाया गया है। जिससे आहत होकर ब्राम्हण समाज ने थाना प्रभारी बिजुरी से तेजभान सिंह के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...