https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 3 मई 2023

जनपद अनूपपुर में सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सरपंच, सचिव व रोजगार से 4 करोड़ से अधिक का वसूली का आदेश

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाीचार कर बिना कार्य के शासकीय का राशि अहरण करने की गई कार्यवाई अनूपपुर। जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले 52 ग्राम पंचायतों में शासन द्वारा स्वीकृत 77 विभिन्न निर्माण कार्यो पर भ्रष्टाचार किये जाने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री, सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों के खिलाफ म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत प्रकरण तैयार कर शासकीय राशि 4 करोड़ 14 लाख 57 हजार 524 रूपये की वसूली के आदेश जिला पंचायत सीईओं अभय सिंह ओहरिया द्वारा दिये गये है। लेकिन जनपद अनूपपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अब तक पंचायत पदाधिकारियों से राशि वसूली नही की जा सकी है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वरोजगार अधिनियम 1993 की धारा 32 के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत आने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो जिनमें ग्राम पंचायत फुलकोना मंे बालिका शौचालय मा.शा. फुलकोना के निर्माण कार्य में सरपंच प्रेम सिंह से 41 हजार 600, जमुडी (ऊरा) में सरपंच सीता बाई व सचिव पालक हीरालाल पाव से अति कक्ष प्राथ.शा. जमुड़ी निर्माण कार्य में 1 लाख 27 हजार, डोला में सरपंच राममनोहर कोल व सचिव शिव मंगल सिंह से प्रा.शा. कोल दफाई भवन निर्माण कार्य में 33 हजार 121, पिपरहा में बालिका शौचालय मा.शा. पिपरहा में निर्माण कार्य पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर केवट से 41 हजार 600, जमुनिहा ग्राम पंचायत में अतिरिक्त कक्ष प्रा.शा. सरईटोला निर्माण कार्य में सरपंच हेतराम व सचिव लक्ष्मी सिंह कंवर से 30 हजार 800, छुलहा ग्राम पंचायत में अति.कक्ष प्रा.शा.छपराटोला निर्माण में सरपंच रामवती सिंह व सचिव महेश प्रसाद से 52 हजार 636 रूपये, जमुनिहा में पंचपरमेश्वर योजना अंतर्गत सीसी रोड निर्माण आंगनबाड़ी भवन जमुनिहा से कलाबती के घर तक बिना कार्य कराये राशि आहरित करने पर सरपंच हेतराम से 1 लाख 90 हजार, पिपरहा ग्राम पंचायत में कपिलधारा कूप निर्माण बिना मूल्यांकन के राशि आहरण करने पर सरपंच मोहन सिंह व सचिव जागेश्वर प्रसाद से 3 लाख 9 हजार की वसूली बाकी हैं। देवगवां ग्राम पंचायत में प्रा.शा. भवन अति.कक्ष निर्माण बालिका शौचालय निर्माण कार्य बिना कार्य कराये राशि आहरण पर सचिव राजकुमार शुक्ला से 6 लाख 67 हजार 622 रूपये, ग्राम पंचायत लतार में शौचालयों का निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव ज्ञानदास चौधरी से 6 लाख 38 हजार 600, ग्राम पंचायत छिल्पा में अति.कक्ष. प्रा.शा.छिल्पा, मा.शा. पतेराटोला अति.कक्ष प्रा.शा. पतेराटोला के निर्माण कार्य पर सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से 3 लाख 67 हजार 779, ग्राम पंचायत लतार में ग्राम वन कल्याण आश्रम लतार एवं पथ वृक्षारोपण कार्य शिव मंदिर से बांध तक तथा घटहाई तालाब से जामुन तक पडौर मार्ग तक के कार्यो का फर्जी रूप से भुगतान पर सरपंच गेंदलाल से 3 लाख 12 हजार 869, ग्राम पंचायत बदरा में शौचालय निर्माण काये जाने के संबंध में वित्तीय अनियमितता पर संचव विजय तिवारी व अध्यक्ष विमला कोल से 2 लाख 16 हजार 268 रूपये, ग्राम पंचायत कदमटोला में पीसीसी रोड निर्माण एनएच 78 से पंचायत भवन तक निर्माण कार्य बिना कराये राशि आहरण करने पर सचिव कृष्ण लाल तिवारी से 2 लाख 25 हजार, ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर सरपंच चैन सिंह व सचिव रामसुंदर राठौर पर 92 हजार 431 तथा ग्राम पंचायत धुरवासिन कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता पर अध्यक्ष चंद्रमणि व सचिव पीटीए रामसुदंर से 1 लाख 28 हजार 330, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्यो में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव शंभू सिंह से 41 हजार 600, ग्राम पंचायत हरद में बाउंड्री वॉल प्रा.शा. छलकाटोला के निर्माण की राशि आहरण करने पर पूर्व सरपंच रम्मी बाई तथा सचिव राम सिंह से 1 लाख 65 हजार 632 रुपयें की वसूली की जानी हैं। ग्राम पंचायत परासी में अति.कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण पर पूर्व सरपंच वीरेन्द्र सिंह व सचिव ज्ञानदास चौधरी से 1 लाख 76 हजार 250, अति. कक्ष मा.शा. परासी के निर्माण कार्य में राशि आहरण करने पर 1 लाख 33 हजार 791, सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रा.शा./मा.शा. के अति.कक्ष निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 54 हजार 497, सर्व शिक्षा के तहत अपूर्ण कार्य में 38 हजार 695, ग्राम पंचायत कोलमी में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण कार्य में 80 हजार 488, सर्व शिक्षा अभियान के तहत अति. कक्षा प्रा.शा. कोलमी के कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 55 हजार 185 रूपये सरपंच कृष्ण लाल पनिका व सचिव छोटेलाल कोल से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में प्रा.शा. कन्या लतार आश्रम के निर्माण में राशि आहरण, अति.कक्ष प्रा.शा. आश्रम लतार के निर्माण कार्य की राशि तथा प्रधानाध्यापक कक्ष मा.शा. लतार के निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 49 हजार 699 रूपये की राशि सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से वसूलने, ग्राम पंचायत छिल्पा में प्रा.शाला छपराटोला के निर्माण कार्य में 53 हजार 23 रूपये सरपंच किरण सिंह एवं सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत दैखल में मा.शा. भवन जोरा तालाब निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 82 हजार 624 रूपये पूर्व सरपंच रमेश सिंह व सचिव तुलसीदास तिवारी से वसूलने, ग्राम पंचायत हरद में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य संबंधी राशि आहरण पर 9 हजार 907 रूपये सरपंच सहसराम से वसूलने की कार्यवाई की जा रहीं हैं। ग्राम पंचायत पयारी नंबर 1 में सामुदायिक भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख 50 हजार रूपये सरपंच सुमित्रा बाई व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम छिल्पा में आंगनबाड़ी भवन छिल्पा का निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता 1 लाख 82 हजार 500 रूपये किये जाने के मामले में सरपंच किरण सिंह व सचिव रामशोभित प्रजापति से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में मनरेगा व स्टॉम्प शुल्क कन्वर्जेस से पंचायत भवन निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता व आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पर 37 हजार 840 रूपये सरपंच किरण सिंह व पूर्व सरपंच शोभनाथ जैतवार व सचिव सीताराम पनिका से वसूलने, ग्राम पंचायत पयारी नं. 1 में पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता पर 2 लाख की वसूली सरपंच सुमित्रा बाई तथा सचिव हनुमान गौतम से किये जाने, ग्राम पंचायत लतार में पीसीसी रोड निर्माण कार्य में राशि आहरित कर 9 लाख 38 हजार 600 रूपये के वित्तीय अनियमितता पर सरपंच बृजकिशोर रौतेल व सचिव ज्ञानदास घसिया से वसूलने के आदेश दिये गयें हैं। ग्राम पंचायत कदमटोला में विभिन्न निर्माण कार्यो एवं वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण करने पर 4 लाख 95 हजार सरपंच बुद्धसेन, सचिव कृष्णलाल पनिका व उपयंत्री अभिषेक श्रीवातस्तव से वसूलने, ग्राम पंचायत तितरीपोड़ी में समग्र स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण कार्य में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता के मामले में 39 हजार सरपंच अनिता गुप्ता व सचिव शंभू सिंह से वसूलने, ग्राम पंचायत लतार में किचनशेड निर्माण कार्य का समग्र स्वच्छता अभियान निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता करने पर सरपंच गेंदलाल व सचिव रामनरेश द्विवेदी से 1 लाख 79 हजार रूपये वसूलने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में सर्व शिक्षा अभियान के तहत अपूर्ण निर्माण कार्य में अध्यक्ष ममता सिंह व मंहणीलाल चोधरी से 2 लाख 20 हजार 529 रूपये वसूली बाकी हैं। ग्राम पंचायत पयारी में एसबीएम के तहत विद्यालय शौचालय निर्माण कार्य की राशि 3 हजार व विकासखंड समनवय समग्र स्वच्छता अभियान द्वारा किचनशेड निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता पर 1 लाख 75 रूपये सरपंच हरि सिंह व सचिव हनुमान गौतम से वसूलने, ग्राम पंचायत सकोला में पीसीसी रोड निर्माण निर्मल के घर से गुलाब के घर तक तथा निर्मल के घर से बोडहा के घर तक 4 लाख 17 हजार 786 व 6 लाख 67 हजार 350 रूपये सरपंच पदमा सिंह व सचिव कृष्णलाल तिवारी व पूर्व सचिव विजय तिवारी से वसूलने इसके साथ ही सरपंच को 6 वर्ष के लिये निर्वाचन से निर्हरित करने, ग्राम पंचात लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो पर 6 लाख 31 हजार 950 रूपये सरपंच रनिया बाई व सचिव ददनराम केवट से वसूलने, ग्राम पंचायत देवरी में ग्राम रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर जारी कर राशि आहरण करने पर 1 लाख 52 हजार 940 रूपये पूर्व ग्राम रोजगार सहायक सपना पांडेय से वसूली करने, ग्राम पंचायत पडौर में फर्जी बिल लगाकर अपने पत्नी के नाम से राशि आहरण करने पर 30 लाख 32 हजार 30 रूपये सरपंच उमाकांत सिंह उइके से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 1 में पीसीसी, रंगमंच सांस्कृतिक बाउण्ड्रीवॉल निर्माण में 8 लाख 17 हजार 236 रूपये सरपंच स्वामीदीन पाव से वसूली करने की कार्यवाई जारी हैं। ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य पूर्ण किये राशि आहरण करने पर 8 लाख 39 हजार 379 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच मुन्नी बाई तथा सचिव सूखन केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत सेहीबेलहा में पीसीसी रोड निर्माण कार्य पर 87 लाख 63 हजार 476 रूपये सरपंच भागवती सिंह व सचिव हरीनाम सिंह से वसूली करने, ग्राम पंचायत दारसागर में पीडीएस/शौचालय निर्माण कार्य में 95 हजार 910 रूपये सरपंच प्रेम सिंह मार्को व सचिव महेश प्रसाद केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत चोड़ी में सरपंच सुखवरिया बाई व सचिव राजू सोनी से 40 हजार 197 रूपये वसूली करने, ग्राम पंचायत सेमरा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण का दुरूपयोग किये जाने पर 4 लाख 72 हजार 914 रूपये सरपंच मुन्ना अगरिया व सचिव श्रवण कुमार द्विवेदी से वसूली करने, ग्राम पंचायत दैखल में पीसीसी रोड व अन्य निर्माण कार्य में 12 लाख 49 हजार रूपये उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच पार्वती पुरी व सचिव सीताराम पनिका से वसूली करने, ग्राम पंचायत खोड़री नंबर 2 में पंचायत भवन बाउंड्रीवॉल पुरानी दीवार पर आवास निर्माण कार्य पर 5 लाख 10 हजार 50 रूपये सरपंच ऊषा बाई, सचिव गरूण सिंह व रोजगार सहायक राजेश कुमार यादव से वसूली के पत्र जारी कियें जा चुकें हैं। ग्राम पंचायत देवगवां में बिना जीएसटी नंबर वाले देयको को अवैधानिक राशि भुगतान कर दुरूपयोग करने पर 64 लाख 64 हजार 205 रूपये सचिव राजकुमार शुक्ला से वसूली करने, ग्राम पंचायत धुरवासिन में 1 से 6 तक विभिन्न निर्माण कार्यो में मूल्याकंन से अधिक राशि पर 13 लाख 32 हजार 663 रूपये सहायक यंत्री एच.आर. कोष्ठी, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच चेतन सिंह व सचिव मैकू केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत तितरीपोंडी में गुणवत्तविहीन कार्य कराने के संबंध में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 1 लाख 69 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, सरपंच दुलारी सिंह व सचिव विजय गुप्ता से वसूली करने, ग्राम पंचायत छोहरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जाकर राशि आहरण करने पर 10 लाख 61 हजार 250 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री विनय यादव, मुन्नी सिंह से,ग्राम पंचायत लतार में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण करन दुरूपयोग करने पर 27 लाख 28 हजार 400 रूपये सहायक यंत्री एम.के. एक्का, उपयंत्री अंशुल अग्रवाल, सरपंच रनिया बाई, सचिव ददनराम केवट से वसूली करने, ग्राम पंचायत बनगवां में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर 63 हजार 53 हजार 64 रूपये सरपंच रानी पनिका, सचिव विमल साहू, ग्राम पंचायत सेमरा मं पीसीसी/पुलिया निर्माण कार्य/मास्क एवं सैनिटाईजर वितरण में राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने पर 9 लाख 48 हजार 21 पूर्व सरपंच/प्रधान मुन्ना अगरिया, पूर्व सचिव निरंजन जायसवाल वसूली में, ग्राम पंचायत डोला में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य न कराये जाने के संबंध 40 हजार रूपये की वसूली सहित अन्य निर्माण कार्यो की वसूली किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...