https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

उपनिरीक्षक भानू प्रताप सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी के रूप चयनित,



एसपी ने दिए २ हजार का नगद इनाम
अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने जिले के प्रत्येक थानो में पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा १ से ८ जुलाई २०१८ तक किए गए कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें थाना प्रभारी अमरकंटक उप निरीक्षक भानू प्रताप ङ्क्षसह को सप्ताह का श्रेष्ठ पुलिस कर्मी चयनित कर २ हजार नगद रूपए से पुरूस्कृत किया गया। जिसमें उनके सराहनीय कार्यो में ८ जुलाई को धारा ३०७, २५, २७ आम्र्स एक्ट के आरोपी पुष्पेन्द्र महरा उम्र ३० वर्ष निवासी बहपुर एवं आरोपी भूपेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र ३२ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ११ शहडोल को ८ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १-१, ३१५ बोर का देशी कट्टा एवं १-१ जिंदा कारतूस, १ चाकू एवं अपराध में उपयोग की गई मोटर साईकिल जब्त कर दोनो आरोपियो को न्यायालय में पेश कर सराहनीय कार्य किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...