अनूपपुर। बिजुरी के
युवाओं ने 9 जुलाई को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उन्नयन किए जाने की
मांग को लेकर उज्जवला योजना कार्यक्रम मे बिजुरी पहुंचे शहडोल संसदीय क्षेत्र के
सांसद ज्ञान सिंह को ज्ञापन सौंप कर चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा
चार वर्ष पूर्व घोषित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिजुरी को सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र में उन्नयन किए जाने की घोषणा की थी। लेकिन उक्त घोषणा आज तक अमल नही होने
से बिजुरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है,
नगर के युवाओं ने सांसद को ज्ञापन के
माध्यम से अवगत कराया तथा कहा कि पिछले 20 वर्षो से नगर एवं आसपास की ग्रामीण जनता
उपचार के लिए भटक रही है। बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित
इलाज की सुविधा न होने के कारण लोगों को अन्यंत्र जाना पडता है,
जहां धन के
अपव्यय के साथ,
अन्यंत्र उपचार के लिए जाने की सुविधा न होने के कारण अधिकतर मरीज रास्ते में
ही दम तोड देता है। नगर में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर नगर के युवाओं ने
उन्नयन की मांग को लेकर आंदोलन की राह अपनाने को अग्रसर हैं। युवाओ ने अपने आगामी
आदोलन कर्यक्रम की रुप रेखा भी रखी।
आश्वासन दे चलते बने सांसद
नगर के युवाओं ने अपनी बात को
नगर व क्षेत्र हित में सांसद के सामने रखा, जिस पर उन्होने युवाओं को भगवान पर
भरोसा रखनें की बात कही और कहां की हम अपने मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों को
इस समस्या से अवगत करा निराकरण कराने का प्रयास करेगें। युवाओं ने जब कहा कि
आश्वासन नही काम चाहिए तो सांसद के बगल में बैठे भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा कि
हमारी सरकार चिंता कर रही है, आपको चिंता करने की जरूरत नही है। सांसद को युवाओं के साथ
बात नही करने दिया और दुव्र्यवहार तरीके से अपने साथ लेकर चलते बने। जिसके बाद
युवाओं ने सांसद व भाजपा नेता अनिल गुप्ता के रवैया पर अपना आक्रोश जताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें