https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किये जाने को लेकर आमसभा सांकेतिक धरना दिया



बिजुरी जिले अंतिम छोर बिजुरी में नगर के युवायो द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नय्यन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किये जाने को लेकर आज हनुमान मंदिर चौक में आम सभा एवम सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया जंहा राजनीति से परे वक्तायो  ने अपनी बात वक्तायो ने एक स्वर में सिर्फ बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो।वक्तायो ने नगर के ब्यापरियो का आभार ब्यक्त किया 17 तारिख को नगर युवा एकता मंच के आह्वान पर नगर बन्द रहेगा यदि साशन प्रशाशन जो दो बार  नगर में स्वतः मुख्यमंत्री  घोषणा के बाद आज भी सामुदायिक असपताल नही मिल पाया।युवा तरूणाई द्वारा बाजार बंद के बाद क्रमिक अनशन के बाद भी यदि करीबन दो लाख की आबादी जंहा आदिवासी परिवार है का स्वास्थ्य ब्यवस्था इसी अस्पताल पर निर्भर है ।यदि मांग पूरी नही हुई तो आमरण अनशन शांति पूर्वक प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...