https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 जुलाई 2018

हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहे दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक सहित दो देशी कट़्टा सहित जिंदा कारतूस व एक चाकू किया बरामद
ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा, पूछताछ में जुटी पुलिस
अनूपपुर हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में शामिल आदतन दो पुराने अपराधी पुष्पेन्द्र महरा तथा भूपेन्द्र शर्मा को अमरकंटक पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर अमरकंटक थाना के भेजरी गांव से शनिवार ७ जुलाई की शाम गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक सहित दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूत के साथ एक चाकू भी बरामद किया है। बताया जाता है कि दोनों अपराधी अक्सर भेजरी गांव के आसपास ही डेरा डाले थे तथा ग्रामीणों को डराते-धमकाते रहते थे। जहां शनिवार को परेशान ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पकड़कर पीट डाला तथा पकड़कर पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के अनुसार दोनों अपराधी आदतन अपराधी की सूची में शामिल हैं तथा इनपर हत्या सहित अन्य दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें पुष्पेन्द्र महरा शहडोल का रहने वाला तथा भूपेंद्र शर्मा  भेजरी

गांव अमरकंटक निवासी बताया जाता है। भूपेंद्र शर्मा के ऊपर निकटवर्ती शहडोल, अनूपपुर कोतवाली में भी अपराध कायम है। ग्रामीणों की सूचना पर पुष्पराजगढ़ एसडीओपी मलखान सिंह वर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरकंटक के साथ शाशिराज मिश्रा, शनि शर्मा, अजय मरावी ने भेजरी पहुंच गिरफ्तार किया तथा अमरकंटक ले आए। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।   
इनका कहना है
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की एक बाइक, दो देशी कट्टा व जिंदा कारतूत तथा एक चाकू बरामद किया है। इनपर हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले शहडोल  तथा अनूपपुर में दर्ज है। फिलहाल पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
तिलक सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...