https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 7 जुलाई 2018

सट्टा पर्ची काटते 33 हजार 490 नगद के साथ दो आरोपियो गिरफ्तार

अनूपपुर थाना बिजुरी अंतर्गत नगर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे सट्टा की लगातार शिकायतो के पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह के निर्देशन व एसडीओपी कोतमा एस.एन. प्रसाद के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक बिजुरी अरूण पांडेय ने 7 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक 15 भवनिहा एवं वार्ड क्रमांक 7 पडऱीखार बिजुरी को सट्टा पर्ची काटते रंगे हाथो दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। नगर निरीक्षक अरूण पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर वार्ड क्रमांक 15 में राकेश साहू पिता रामगोपाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी भवनिहा को सट्टा पर्ची सहित 29 हजार 870 रूपए नगद एवं वार्ड क्रमां 7 पडऱीपानी में राजेन्द्र कुमार गुप्ता पिता रामेश्वर गुप्ता उम्र 33 वर्ष को सट्टा पर्ची सहित 3 हजार 620 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनो प्रकरणो में कुल 33 हजार 490 रूपए जप्त करते हुए दोनो आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। वहीं आरोपी राकेश साहू से पूछताछ पर उसने राजू सिंह निवासी माइनस कॉलोनी बिजुरी की सह पर सट्टा पर्ची काटना बताया जिस पर राजू सिंह को धारा 109 के तहत सह आरोपी बनाया गया। उक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक अरूण पांडेय, सहायक उप निरीक्षक रामनरेश चौबे, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, विनोद द्विवेदी, आरक्षक राहुल प्रजापति, चालक अनिल ङ्क्षसह की भूमिका सराहनीय रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...