https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 15 मई 2018

नरकीय जीवन जीने को मजबूर वार्ड १० के वार्डवासी


बिजुरी। नपा बिजुरी के वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाले वार्डवासी बीते 10 वर्षो से नरकीय जीवन जीने मजबूर हैं। नगर के प्रमुख क्षेत्र अली नगर में प्रतिष्ठित व्यापारी, व्यवसाई, शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग निवास करते हैं। वहीं स्थानीय राजनीति में यहां के लोगों का स्थान प्रमुख माना जाता है। वहीं लगभग 200 की आबादी वाले इस वार्ड के वार्डवासी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे है।  जिनमें बाजार के मुख्य स्थान पीपल तिराहा से अली नगर तक सीसी मार्ग की जर्जर हालत, नगर की बसाहट में सडके नालियों से सटे होने चलने राहगीर दोपहिया व चार पहिया वाहन से 500 मीटर की दूरी बमुश्लि से पार कर पाते है।
जर्जर नालियो दे रही दुर्घटनाओ को निमंत्रण
बस्ती के गंदा पानी निस्तार के लिए स्थानीय संस्था द्वारा नाली का निर्माण कराया गया है, रहवासियों के अनुसार समय-समय पर नाली का मरम्मत कार्य किए जाने की बाते समाने आई है लेकिन मुख्य सडक के किनारे खुली नाली के कारण रहवासी को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। जहां दुर्घटनाओ की अशंका बना हुई है। वहीं नाली के जाम की स्थिति के कारण गंदा पानी की निकासी नही हो पा रही है, जिसके कारण गंदा पानी सड़को पर फैल जाता है।
काला पानी पीने मजबूर वार्डवासी

नपा क्षेत्र में लगभग तीन दशक से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसका समाधान अब तक नही हो सका है। बीते परिषद में अली नगर तक पानी पहुंचाने की कवायद बहेराबॉध के कनई नललज योजना के माध्यम से की गई थी, जिससे लोगों को काला व बदबूदार पानी नल के माध्यम से मिलता था। जो नए परिषद के आने के बाद वह भी समाप्त सा हो गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...