https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 15 मई 2018

जन सुनवाई में आए आवेदको की अपर कलेक्टर ने सुनी समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में १५ मई मंगलवार को अपर कलेक्टर डॉ. आर. पी. तिवारी ने जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में जनपद पंचायत अनूपपुर के भोला प्रसाद द्विवेदी पिता देवशरण द्विवेदी ने पीएम आवास की योजना के लाभ के लिए उपसरपंच एवं उसके साथी द्वारा 20 हजार की मांग किए जाने, ग्राम पंचायत बीड़ बड़काटोला वार्ड क्रमांक 3 के निवासी ने पेयजन संबंधी आवेदन दिया, तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योटार निवासी गोपाल शरण शर्मा ने सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युत कनेक्शन करवाने, जनपद अनूपपुर के ग्राम छोहरी के सरपंच ने वनाधिकार सामुदायिक दावा अधिकार पत्र दिलाए जाने, ग्राम पंचायत बहेराबांध  के उपसरपंच ने पानी का टंका लगवाने, तहसील अनूपपुर के ग्राम कोदैली में निवास करने वाले सतीश पटेल ने नक्शा तर्मीम की नकल दिलवाए जाने, ग्राम सिवनी निवासी समसत मजदूरों ने तहसील परिसर में स्थित अधिवक्ता कक्ष के भवन निर्माण में 1 जनवरी से 15 मई तक कार्य किए जाने के बाद मजदूरी न मिलने पर जनसुनवाई में गुहार लगाई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...