https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 मई 2018

स्व सहायता समूहों ने मनाया आजीविका दिवस,समस्त विकासखंडों में हुआ आयोजन



 अनूपपुर। म.प्र.दीन दयाल अन्त्योदय योजना, म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आजीविका एवं कौशल विकास दिवस का आयोजन किया गया। विदित हो कि १४ अप्रैल से ५ मई तक ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ५ मई को आजीविका दिवस का आयोजन किया जाना था। जिला एवं ब्लाक स्तर पर भी बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्त्रोत व्यक्तियों, स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों को पुरस्कृत किया गया तथा समूह की दीदियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। साथ ही आजीविका मिशन के माध्यम से विभिन्न रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार / स्वरोजगार कर रहे युवा भी अपनी सफलता की कहानियों को बताया। इसके अलावा अन्य विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के बारे में जानकाारी प्रदान की। में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय स्व सहायता समूह भवन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति भूपेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं एडीएम आर.पी.तिवारी तथा जअप के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में मानव अधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आदर्श दुबे, चैतन्य मिश्रा शिव रतन वर्मा, रश्मि खरे एवं पार्षद प्रवीण चौरसिया उपस्थित रहे। विभागीय प्रतिनिधि के रूप में आरसेटी निदेशक जी.सी.शील,एफएलसीसी राउत राय, विमलेश दुबे, अविनाश तिवारी,एल यादव के साथ कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी विभागीय जानकारी दी।
उसमन्वय दशरथ झारिया, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे किया गया तथा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आजीविका मिशन के यंग प्रोफेशनल अभय डुंगडुंग ने प्रदान किया। विकासखंड जैतहरी की ब्लाक प्रबंधक सीमा पटेल के नेतृत्व में ब्लाक टीम के सदस्य संध्या मिश्रा, दिव्या सिंह,गीतांजलि गुप्ता तथा सुषमा राव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुष्पराजगढ मे
आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ में स्वंय सहायता समूह भवन में विकास दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक पुष्पराजगढ फुन्देलाल मार्को,कृषि स्थाई समिति के सदस्य अध्यक्षता सुदामा सिह सिंग्राम एवं कार्यक्रम मे मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ राजेेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे। प्रबंधक मंगलेश्वर सिह ने आजीविका मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी दी। संदीप शर्मा ब्लाक सदस्य ने ३० बिन्दुओ की जानकारी दी। कौशल विकास दिवस के अवसर पर समूह से आई महिलाओ द्वारा अपने अनुभवो को साझा किया गया। दीपक मोदनवाल सहायक जिला प्रबंधक सामुदाय एंव सस्था निर्माण एंव कार्यक्रम अधिकारी द्वारा समूहो के बारे मे सफल गतिविधियो की जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। विधायक फुन्देलाल मार्को ने महिलाओ मे हो रहे विकास एंव बदलाव पर चर्चा की एंव मातृत्व शक्ति पर महिलाओ को सम्मान देने की बाज कही। पूर्व विधायक सुदामा सिह ने समूह एवं ग्राम संगठन की बैठको मे उपस्थित होने, उनके सशिक्तिकरण पर जोर दिया। राजेन्द्र त्रिपाठी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ ने समूह एव महिलाओ के लिए श्रमिको के पंजीयन शौचालय निर्माण एंव चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई। सहायता समूहो को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि,उद्यान पशुपालन एंव विभिन्न विभागो के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे। समूहो द्वारा आजीविका उत्पाद का स्टाल लगाया गये कार्यक्रम में सुरेश कारपेटर,मो तारिक,संदीप शर्मा,रश्मी खान,अर्चना बाजपेयी,पंकज अग्रवाल का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...