https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 मई 2018

नगर में नहीं है पानी की सार्वजनिक व्यवस्था,राहगीर भटक रहे पानी को



भालूमाडा। नगरपालिका पसान भीषण गर्मी में भी सार्वजनिक प्याऊ की सुविधा नहीं की गई है। पानी ही लोगों को राहत पहुंचाता है, लेकिन अभी तक नगर के सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में जब आप घर से निकलें तो साथ में पानी लेकर निकलें।
आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है। नपा क्षेत्र में रहने वाले लोग अपनी सुविधाओं को पाने के लिए नगरपालिका को टैक्स देते हैं लेकिन टैक्स पाने के बाद भी नागरिकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखता है। शहर में आने वाले राहगीर गर्मी में पानी पीने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। भीषण गर्मी के इस मौसम में पानी की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है। बीते वर्षो में तो पालिका द्वारा कई सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ बैठाए जाते थे जो आम जनता की प्यास बुझाने का काम करते थे लेकिन इस बार अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पालिका की इस उदासीनता के चलते इस बार राहगीरों को गला तर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ता है या फिर पानी दुकानों से खरीद कर पीना पड़ रहा है।
इनका कहना है
बहुत जल्द प्याऊ की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाई जाएगी।
अजय श्रीवास्तव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पसान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...