https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 मई 2018

हिन्दुस्थान समाचार के निदेशक मंडल का पुनर्गठन, आरके सिन्हा फिर बने अध्यक्ष


नई दिल्ली (हि.स.)। हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी की मंगलवार को एक विशेष आमसभा की बैठक संपन्न हुई। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित इस बैठक में निदेशक मंडल का पुनर्गठन हुआ। बोर्ड के नव निर्वाचित निदेशकों ने सर्व सम्मति से राज्यसभा सदस्य रविन्द्र किशोर सिन्हा को अगले कार्यकाल के लिए दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित किया। नागपुर के अरविन्द मार्डीकर को उपाध्यक्ष चुना गया। इस विशेष आमसभा में वर्ष 2018-2023 तक के लिए 21 सदस्यीय निदेशक मंडल का चुनाव सर्व सम्मति से हुआ। उल्लेखनीय है कि वर्तमान निदेशक मंडल का कार्यकाल 9 मई को समाप्त हो रहा था। इसलिए देशभर से अंशधारकों ने एकत्र होकर नए निदेशक मंडल का चुनाव किया। चुनाव की प्रक्रिया राजन के. मेडेकर ने सम्पन्न कराई। हिन्दुस्थान समाचार के नये निदेशक मंडल में अब निम्नलिखित सदस्य होंगे- आर. के. सिन्हा (अध्यक्ष), अरविन्द मार्डीकर (उपाध्यक्ष), रामबहादुर राय, अच्युतानंद मिश्र, जगदीश उपासने, केशव गोविंद परांडे, बलबीर दत्त, इंद्रजीत प्रसाद सिंह, आर. बालाशंकर, श्रीमती सुषमा अग्रवाल, राजकुमार भाटिया, रतिन्द्र मोहन बनर्जी, अमलेन्दु कुंडु, अमर सांवले, राजन कुमार, राजनाथ सिंह सूर्य, बिशन नारायण खन्ना, देवेन्द्र भसीन, चन्द्रमोहन अग्रवाल, ब्रजेश कुमार और देवदत्त आपटे। इनमें से अधिकांश सदस्य पहले भी निदेशक मंडल के सदस्य रहे हैं। कुछ नए सदस्य जुड़े हैं, जिनका परिचय बोर्ड की पहली बैठक में कराया गया। इससे पहले पिछले 2 साल की गतिविधियों और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए और अपने सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रविन्द्र किशोर सिन्हा ने कहा कि हमें चुनौतियों को अवसर में बदलने का हुनर आता है। हमें विश्वास है कि हम हिन्दुस्थान समाचार को बिना किसी बैसाखी के अपने बल पर खड़ा करेंगे। समाचार जगत के सामने उत्पन्न चुनौतियों की चर्चा करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि नए जमाने में नई तकनीक का इस्तेमाल कर नए क्षेत्रों में प्रयोग करने की आवश्यकता है। यह करते हुए भी हम इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि हिन्दुस्थान समाचार की साख और विश्वसनीयता ज्यों की त्यों बनी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...