कर्मचारियों ने वन परिक्षेत्र में सौंपे अपने बस्ते
अनूपपुर। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल के आहवान पर वन मण्डल अनूपपुर में पदस्थ
परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र सहायक, वन रक्षक
सहित विभिन्न पदों में पदस्थ २०० से अधिक कर्मचारियों ने पांच मई से अपनी मांगों
को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गये हैं इस संबंध में जिलाध्यक्ष सुरेश
बहादुर सिंह एवं उपाध्यक्ष ए.के. निगम ने बताया कि संगठन के निर्देश पर वन
कर्मचारियों के १९ सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण हेतु शासन को ज्ञापन देकर समय
प्रदान किया गया था। लेकिन निश्चित समय पर मांगों निराकरण न हो पाने की स्थिति में
मजबूर होकर पांच मईसे अनिश्चिकालीन हडताल का निर्णय लिये जाने पर हडताल की जा रही
है। उन्होंने हडताल अवधि के दौरान वनोंं एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं उन्हें
होने वाली किसी भी तरह की क्षति के लिए शासन को जवाबदार माना है। प्रांताध्यक्ष के
निर्देश पर 4 मई की अपरान्ह वनमण्डल के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा
अपने-अपने अभिलेख संबंधित वन परिक्षेत्र कार्यालयों में जमा कराकर विभाग,प्रशासन एवं पुलिस विभाग को जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें