https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 मई 2018

खरगोश व तोता का शिकारी वन विभाग की पकड़ में

अनूपपुर ग्राम जमुडी के घोघरा टोला निवासी भंवर सिंह पिता बेसाहन सिंह गोंड के घर वन्यप्राणियों को जंगल से पकडकर रखने की सूचना मुख्य वन संरक्षक को दिये जाने पर वन परिक्षेत्र अनूपपुर द्वारा भंवर सिंह के घर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आकस्मिक निरीक्षण कर घर के अंदर रखे दो नग जंगली खरागोश एवं दो नग टुईची प्रजाति के तोतो को अपनी अभिरक्षा में लेकर मौका पंचनामा तैयार कर वन्यप्राणियों को स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोडा गया। इस कार्यवाही में ए.के.निगम परि.अधिकारी, जयकरण प्रसाद साहू प.सहा.,रिचर्ड रेगीराव प.सहा.किरर, शशिधर अग्रवाल वन्यप्राणी प्रेमी,भद्दू सिंह सरपंच ग्रा.पं.जमुडी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय शुक्ला रहे हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...