https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 14 मई 2018

बिना परमिट दौड रही बस को आरटीओ ने किया जब्त

अनूपपुर कोतमा क्षेत्र मे बिना परमिट एवं फिटनेस के कई बसो के दौडने की लगातार खबरो के बाद परिवहन कार्यालय उडनदस्ता प्रभारी एस. के. डबारिया के नेतृत्व मे टीम ने 14 मई को जांच अभियान चलाते हुए रेलवे ब्रिज के पास बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के सड़को मे दौड रही बस को पकडते हुए कार्यवाही की गई। जिनमें जैतहरी से कोतमा की ओर आ रही बस क्रमांक एमपी 18 पी 0310 की जांच में अनेको खामियां पाते हुए बस को जब्त करते हुए कोतमा थाना मे खडा कराया गया। बिना फिटनेस सहित चालक एवं परिचालक बिना लायसेंस व बिना वर्दी पहने हुए थे। वहीं बस मे किराया सूची चस्पा नही होने, 30 सीटर बस मे 17 सवारी अधिक बैठे होना पाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...