https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 12 मई 2018

खेत में लगी आग से करही तथा पैरा जलकर खाक

अनूपपुर। कोतवाली थानांतर्गत जमुड़ी गांव में शनिवार की शाम ४.३० बजे सूरत सिंह गोंड पिता सरजू सिंह गोंड तथा रामबाबू गोंड पिता चरण सिंह गोंड के खलिहान में रखी गेहूं की करही एवं पैरा में अचानक आग लग गई। जहां गर्मी से गर्म करही और पैरा देखते ही देखते आग की चपेट में आकर उंची लपटों में तब्दील हो गया। आग की लपट देखकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना खेत मालिक को देते हुए खुद ही आग को बुझाने में जुट गए। लोगों ने नपा अनूपपुर फायरब्रिगेड को सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड वाहन ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाने में सफलता पाई। बताया जाता है कि इस अगजनी की घटना में खेत में लगी करही तथा हजारो रूपए की पैरा जलकर खाक हो गई। फायरब्रिगेड चालक शिवमोहन सिंह के अनुसार गर्मी व गर्म हवाओं के कारण आग बेकाबू हो रहा था। अगजनी से सटे ही ग्रामीणों के मकान भी थे, जो बाल बाल बच गए। हालंाकि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन पैरा पूरी तरह जल गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

डिजिटल अरेस्ट: सीबीआई तो कभी वकील बनकर 8 साल में व्यापारी से ठगे 45 लाख

  विदिशा से एक आरोपी गिरफ्तार, सरगना की हो चुकी है मौत अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में भाजपा नेता के पुत्र और इलेक्ट्रानिक...