हाईस्कूल में 67.59 एवं हासे में 64.52 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 14 मई को हाई व हायर सेकेण्ड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम वर्ष 2017 की आपेक्षाकृत कम
रहा। जिसमें हाई स्कूल में जिले के 8 हजार 366 परीक्षार्थियो में से 8 हजार 248 परीक्षार्थी शामिल हुए जिनमें 3 हजार 676 छात्र तथा 4 हजार 450 छात्राएं रही। जिनमें दो परीक्षार्थी प्रदेश स्तर में तीसरा एवं आठवां स्थान
प्राप्त करने में सफलता पाई। वहीं हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 5 हजार 603 परीक्षार्थियो में 5 हजार 554 परीक्षार्थी सम्मिलित
हुए। इनमें 2 हजार 493 छात्र तथा 3 हजार 057 छात्राएं रही। जिले का एक भी छात्र प्रदेश के टॉप टेन सूची में स्थान नही बना
पाया।

अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा
परिणाम सोमवार को घोषित होते ही परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जानने उत्सुक देखे गए।
वहीं हाईस्कूल में पलक पिता ओम प्रकाश गौतम सरस्वती उ.मा. विद्यालय कोतमा की
छात्रा ने 493 अंक प्राप्त कर प्रदेश की वरिष्ठता सूची में तीसरा एवं अरिमर्दन सिंह परिहार
पिता राजेश सिंह 8 वां स्थान प्राप्त किया, इस बार हायर सेकेण्ड्री में प्रदेश की सूची में कोई भी परीक्षार्थी स्थान
बनाने में सफल नही हो सका। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में स्थान पाने वाले
परीक्षार्थी पलक गौतम एवं अरिमर्दन सिंह परिहार को भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा
सम्मानित किया गया है।
जिले के टॉप 3 में 6 ने पाया स्थान

हाईस्कूल के परिक्षा परिणामो में इस बार निजी स्कूलो को पछाड़े हुऐ सरकारी
स्कूलो का दबदबा रहा, वही निजी स्कूल के दो छात्र विकाश सिंह राठौर पिता ब्रजनाथ सिंह राठौर सरस्वती
हाई सकेण्ड्री स्कूल जैतहरी ने 484 अंक तथा इसी स्कूल के छात्र पुस्कर राठौर पिता रामगोपाल राठौर ने 484 अंक लाकर दोनो ने
जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान में हर्षिता यादव पिता गोकरन यादव
शा.कन्या बिजुरी, अमित कुमार
पनिका पिता सुनिल कुमार पनिका शा.हा.से.अमलाई कालरी एवं पुष्पांजलि शर्मा पिता
बनारसी शा.कन्या बदरा तीनो ने 481 अंक प्राप्त किया वहीं शा.हा.से. स्कूल पौराधार की छात्रा सुप्रिया त्रिपाठी
पिता रामेश कुमार त्रिपाठी ने 480 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जिले में हासे के टॉप 3 में 8 ने मारी बाजी
हायर सेकेण्ड्री के परीक्षा परिणाम में 8 छात्रो ने जिले की टॉप 3 में अपना स्थाना बनाया, जिनमें कला संकाय में छात्रा शांति देवी गोड़ पिता वंश बहादुर शा. हायर
सेकेण्ड्री जमुना कॉलरी ने 427 अंक लाकर पहला एवं अशोक कुमार केवट पिता सुदामा प्रसाद शा. हा. से. पसला ने 419 अंक लाकर दूसरा स्थान
प्राप्त किया। वहीं विज्ञान समूह में प्रथम शा. हायर सेकेण्ड्री बालक कोतमा के
छात्र अरविंद कुमार पिता राजन प्रसाद पटेल ने 475 अंक, अनमोल गुप्ता पिता राजकुमार सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री जैतहरी
ने 464 अंक प्राप्त
कर दूसरा स्थान व तीसरे स्थान में सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री
स्कूल कोतमा की निशा साकेत पिता विश्वनाथ 460 अंक प्राप्त किया। वहीं कॉमर्स संकाय में शुभम कुमार गोयंका पिता राकेश रोशन
गोयंका सरस्वती शिशु शिक्षा मंदिर हायर सेकेण्ड्री स्कूल बिजुरी ने 457 अंक के साथ प्रथम
स्थान व सत्यम कुमार पिता रामकुमार वर्मन शा.हा.से.स्कूल अमरकंटक ने 446 अंक लाकर दूसरा स्थान
प्राप्त किया। वहीं कृषि संकाय में शा.हा.से. चोलना के गाजेन्द्र प्रसाद केवट पिता
लखनलाल ने 448 अंक लेकर जिले की वरियता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पलक ने एयरफोर्स में जाने का बताया सपना
सरस्वती शिशु मंदिर कोतमा के हाई स्कूल की छात्रा पलक गौतम ने क्षेत्र व जिले
का नाम रोशन करते हुए प्रदेश की मैरिट सूची मे तीसरा नाम दर्ज कराते हुए जिले का
नाम रोशन किया। जहां सोमवार को
मुख्यमंत्री द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया। पलक से चर्चा के दौरान उसने बताया
कि उसका सपना एयरफोर्स मे जाने का है। वहीं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता
सहित शिक्षको को दिया।
अरिमर्दन ने बताया कलेक्टर बनने का सपना
प्रदेश की टॉप में 8 में हाई स्कूल का छात्र अरिर्मदन सिंह ने बताया कि उनकी सफलता के लिए उनके
माता-पिता सहित शिक्षको का है। जिनमें मार्गदर्शन पर वे इस मुकाम पर पहुंचे है।
चर्चा के दौरान अरिर्मदन सिंह ने बताया कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहता है, जिसके लिए वे आगे भी लगातार मेहनत करने में लगे हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें