https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 मई 2018

अनियमितता के मामले में चार शराब दुकाने सील



राजनगर 2पौराधार व बरतराई एक एक
अनूपपुर जिले में संचालित शराब दुकानों में दुकानदारों की मनमानी तथा शासन द्वारा जारी सेवा शर्तो के उल्लंधन के मामले में शनिवार 5 मई की शाम कलेक्टर के निर्देश में आबकारी विभागा की टीम ने कोतमा क्षेत्र के चार शराब दुकानों को अनियमितता के मामले में सील कर दिया है। सील हुई दुकानों में राजनगर क्षेत्र की 2 दुकानें तथा एक पौराधार व एक बरतराई ग्राम पंचायत की शामिल है, जहां आगामी दिनों कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत रिपोर्ट पर समस्त चारों दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि चारों दुकान एक ही व्यक्ति नागेन्द्र पटेल के नाम से संचालित हो रही थी। जिसमें दुकानदार ने म.प्र.मद लिपिक नियमों के विपरीत अपनी मनमानी में दुकान का संचालन कर रहा था। आबकारी विभाग के अनुसार दुकान संचालक ने लायसेंस सेवा शर्तो का उल्लंधन किया था। जिसमें नियमानुसार दुकान में ही मूल लायसेंस, साईनबोर्ड, खरीदी व ब्रिकी से सम्बंधित रजिस्टर रखना अनिवार्य होता है। लेकिन दुकानदार ने इनका पालन नहीं किया था। इसके अलावा शराब दुकान के साथ अहाता संचालन में भी अनियमितता पाई गई। साथ ही शराब के निर्देशों में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है के प्रति लोगों को जागरूक करने कोई संवाद तक नहीं लिखे गए थे। जिसमें पूर्व में हुई शिकायत पर जांच पड़ताल में सही पाते हुए कलेक्टर के निर्देश में कार्रवाई की गई। विदित हो कि इससे पूर्व राजनगर में संचालित शराब दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है।
इनका कहना है
शराब दुकान की जांच में अनियमितता पाई गई थी। साथ ही दुकान संचालन ने लायसेंस नियमों का उल्लंधन कर नियमों के विपरीत व्यवस्थाएं अपनाई थी। जिसमें कलेक्टर के निर्देश के बाद शनिवार को चारो दुकानों का सील कर दिया गया।
अखलाक हुसैन कुरैशी, एडीओ अनूपपुर।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...