https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 6 मई 2018

खनिज विभाग ने बिना नम्बर के दो ट्रेक्टर को रेत परिवहन करते किया जब्त



अनूपपुर। कोतमा विकासखंड में नदियों व नालों से अवैध तरीके से रेत उत्खनन और परिवहन की लगातार शिकायत पर ६ मई की सुबह खनिज विभाग ने ग्राम बैहाटोला ग्र्राम पंचायत से दो ट्रैक्टरों को बिना किसी पर्ची परिवहन करते जब्त किया। दोनों ट्रेक्टर में लगभग 3 घन मीटर रेत लोड था। इनमें दोनों ट्रैक्टर बिना नम्बर के पाए गए। खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य के अनुसार शिकायत पर जांच के दौरान बिना नम्बर के पहला ट्रैक्टर का वाहन मालिक गणेश प्रसाद चंद्रा बैहाटोला तथा दूसरा ट्रैक्टर मालिक रेशमलाल पनिका बैहाटोला पाया गया। दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए बिजुरी थाने की अभिरक्षा में दिया गया है। वहीं प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायलय में प्रेषित किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, सिपाही रामभुवन बागरी, मुन्ना सिंह, हरि सिंह शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...