अनूपपुर।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सजहा स्थित किरर घाट के पास ग्राम अतरिया से बरात लेकर ग्राम पटपरहा लौट बिना नंबर की पिकअप वाहन के आगे अचानक गाय के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में २२ लोग सवार थे। वहीं दुर्घटना में 6 लोगो को गंभीर चोटे आई है। जिनमें वंदना पति विजय, डालू प्रसाद पिता मूलचंद, अमन पिता मूलचंद सभी निवासी पेंड्रा रोड तथा राम मिलन पिता राम गरीब, मोहन लाल पिता लालू प्रसाद ग्राम बसनिहा है। वहीं दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगो ने तत्काल 108 एम्बुलेंस वाहन को दी गई। लेकिन 108 वाहन के खराब होने की बात कह ऑपरेटर ने फोन काट दिया। वहीं राहगीरो सहित अन्य लोगो ने सभी घायलो को निजी वाहन के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने सभी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें