https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 4 मई 2018

दो बाईक की आपसी भिड़त में चार गंभीर घायल

भालूमाड़ाभालूमाड़ा थाना अंतर्गत कदमटोला में 3 मई को दो मोटरसाईकिल की आमने-सामने भिड़त में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गणेश वर्मन एवं अर्जुन कोल जो की भालूमाडा बाजार से घर वापसी कर रहे थे जहां सामने से आ रही मोटर साईकिल के साथ जोरदार भिड़त हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो ने चारो घायलो जिनमें गणेश वर्मन पिता बाबूलाल उम्र 27 वर्ष, अर्जुन कोल पिता नत्थू कोल उम्र 35 वर्ष दोनो निवासी कदमटोला, भुनेश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष एवं जीवन ङ्क्षसह गोड निवासी निगवानी को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...