https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 9 जून 2018

जैतहरी मे विकासखंड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन संपन्न

1396 आवेदन हुए प्राप्त, 19 जून को की जाएगी कार्यवाही

अनूपपुर। 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेले मे अधिक से अधिक युवाओं को नियोजित कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अनूपपुर जिले के सभी विकासखंडों मे रोजगार सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मे 9 जून को जनपद जैतहरी मे विकासखंड स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन मे 506 बेरोजगार युवा सम्मिलित हुए जिन्हे उनकी अभिरुचि एवं कुशलता के आधार पर स्वरोजगार एवं रोजगार दोनों हेतु रोजगार कार्यालय शहडोल से आए हुए अधिकारियों स्मिता उपाध्याय एवं आलोक उपाध्याय द्वारा परामर्श प्रदान किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एस के वाजपेयी ने बताया कि जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा 162 आवेदन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 54 लोगों का पंजीयन स्वरोजगार हेतु एवं ग्राम पंचायत द्वारा 682 आवेदन, एनआरएलएम द्वारा 498 आवेदन कुल 1396 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उक्त आवेदनो को आईटीआई अनूपपुर को प्रेषित किया गया है। उक्त पंजीकृत आवेदक 19 जून को अनूपपुर मे आयोजित होने वाले रोजगार मेले मे सम्मिलित होंगे। सम्मेलन मे जिला व्यापार उद्योग केंद्र से बी एस कुशवाहा, सहायक प्रबन्धक दीपेन्द्र पयासी, आदिम जाति कल्याण विभाग से भूपेश पटेल, एनआरएलएम से दशरथ झारिया उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...