https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 18 जून 2018

नपा कर्मचारी हडताल पर, 7वां वेतनमान के बाद हडताल हुई समाप्त


जिले के ६ नपा में कार्य रहा ठप्प, गंदगी और पेयजल की समस्या से लोगो रहे परेशान

अनूपपुर मप्र. नगर निगम/ नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वन पर जिले के 6 नगर पालिकाओ के नपा अधिकारियों, कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, जनसेवकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों एंव सामुदायिक संगठनों ने द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 जून सोमवार से अनिश्चित कॉलीन हडताल प्रारंभ की गई, जिसके कारण काम बंद हड़ताल में निकाय से जुड़े सफाई, बिजली और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण कार्य नहीं हुए वहीं कर्मचारियों ने नपा के प्रवेश गेट पर ताला जड कर कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन आरंभ किया। जहंा शाम तक शासन ने सातवां वेतनमान देने का आश्वासन दिए जाने के बाद कर्मचारी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी। वहीं हड़ताल के कारण नगर की सड़कों व वार्डो की सफाई नहीं हो सकी। जिसके कारण नगरीय क्षेत्र की सड़को पर कचरा फैला रहा, इतना ही नही लोगों की जरूरत में सबसे महत्वपूर्ण पानी की आपूर्ति सुबह से बंद रही। निकाय कर्मचारी संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित के अनुसार उनकी छह मुख्य मांगों में निकायों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सांतवें वेतनमान का लाभ दिया जाए, निकाय क समस्त कर्मचारियों को समयामान वेतनमान का लाभ दिया जाए, नगर निगमों, नगरपालिकाओं, नगरपरिषदों में कार्यरत सितम्बर २०१६ तक कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगियों को स्थायीकर्मी योजना का लाभ, निकायों के सेवाभर्ती नियमों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पद को समाहित किए जाने, निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठनों को वर्तमान तक नियमित नहीं किया गया है, जबकि निकायों के सेवाभर्ती नियमों में उनके पदों का समावेश वर्ष 2015 में किया  जा चुका है तथा निकायों के स्थापना व्यय की सीमा ६५ प्रतिशत के स्थान पर 70 प्रतिशत किया जाना शामिल हैं। निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल में पसान नगरपालिका में भी हड़ताल का व्यापक असर दिखा। सोमवार को पानी के लिए नगरवासी त्रस्त नजर आए। बिना किसी सूचना अचानक हुई हड़ताल में नगरपालिका के सप्लायर पानी के भरोसे जीवन निर्वहन करने वाले लोगों के घर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। शादी के लिए बुक पानी टैंकरों के अलावा अन्य जरूरतमंद वार्डो में पानी टैंकर नहीं दौड़ा। पानी के लिए लोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक दिनभर दौड़ लगाते नजर आए। यहीं हाल बिजुरी नगरपालिका में भी नजर आया, कोल खदानों के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों को आज बिना पानी ही दिन गुजारना पड़ा। वहीं शासन ने नपा की हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दिन ही सातवंा वेतनमान देने का आश्वासन दिया। जिसके उपरांत नगरनिगम/ नगरपालिका कर्मचारी संघ ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर दी। वहीं नपा की हड़ताल समाप्ति के बाद लोगों ने राहत की सांसें ली। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...