https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 जून 2018

बकही पंचायत खदान में रेत उत्खनन पर लगी जेसीबी मशीन जब्त

अनूपपुर खनिज नीति के तहत पंचायतो को दी गई रेत खदानो पर जहां सरपंच एवं सचिवों द्वारा नदी में जेसीबी मशीन के माध्यम से अनाधिकृत रूप से मशीन का उपयेाग कर रेत का उत्खनन किए जाने की लगातार शिकायतो के बाद 15 जून को ग्राम पंचायत बकही की रेत खदान पर खनिज विभाग एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से पहुंच खदान में रेत के अवैध उत्खनन में लगे जेसीबी मशीन को जब्त कर कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार 14 जून की रात रेत को लेकर दो गुटो में आपसी विवाद प्रारंभ हो गया था। जिसके बाद नदी से रेत उत्खनन में अनाधिकृत रूप से जेसीबी मशीन के उपयोग किए जाने की शिकायत खनिज विभाग से की गई थी, वहीं जब विवाद में संबंध मे चचाई थाना प्रभारी पीसी कोल से बात की गई तो उन्होने बताया कि खनिज निरीक्षक की मांग पर पुलिस बल दिया गया था, जहां मौके पर कोई भी व्यक्ति नही मिला और ना ही थाने में इस संबंध में कोई मारपीट की शिकायत हुई है। वहीं खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य ने बताया कि चचाई थाने की पुलिस बल लेकर रेत खदान पहुंचे जहां नदी के पास लावारिस हालत में जेसीबी मशीन खड़ी थी, जिसे जब्त कर थाना लाया गया है। वहीं बकही पंचायत खदान वैद्य है जहां पर पर्यावरण नियमों का उल्लघंन किया गया है। जिसकी कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...