

कई विभाग ने कुत्तो को निकालने के लिए किसी तरह की जहमत नही उठाई। जिसके पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने इसकी सूचना नपाध्यक्ष अनूपपुर राम खेलावन को दी गई। जहां तत्काल ही नपाध्यक्ष द्वारा हाईड्रोलिक वाहन भेज नपा कर्मचारियो द्वारा कुत्तो को रस्सी से बांध कर नीचे उतारा गया। इतना ही नही एक ओर जहां संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित कई कार्यालयो के जिला प्रमुख जहां कलेक्ट्रेट हाल से होकर अपने कार्यालय पहुंचते है वहीं हाल में बैठे कुत्तो के जमघट को हटाने किसी ओर प्रयास नही किया जाता है। जिसके कारण जिले से आने वाले लोगो व आवेदको की कुत्तो की जमघट से परेशान होना पड़ता है। वहीं जब कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही इस तरह की व्यवस्था फैली हुई है तो जिले के अन्य विभाग का क्या हाल होगा यह तो लोगो की समझा से परे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें