https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 12 जून 2018

नवागत रेल पथ निरीक्षक ने किया पदभार ग्रहण, रेलवे कांग्रेस ने किया अभिनंदन

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में नवागत रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज श्री देवांगन के अभिनदंन समारोह एवं पूर्व रेल पथ निरीक्षक इंचार्ज अनूपपुर आलोक कामथन व सेक्सनल रेल पथ निरीक्षक अनूपपुर बी.पी. पटेरिया का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनूपपुर के सभी यूनिट इंचार्ज जिसमें प्रमुख रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश यादव, जीआरपी प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा, सिग्नल विभाग के.पी. के जायसवालआईओ डब्लू अनूपपुर दशरथ महतो, कमर्शियल इंचार्ज दिलखुश मीणा ट्रैकमैन एसोसिएशन के सचिव राम मित्र राठौर के साथ काफी मात्रा में रेल कर्मचारी बंधु अपनी अपनी सहभागिता दिखाई। समारोह पर शाखा के सभी पदाधिकारियों के साथ चेतन मिश्रा एवं नगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्येंद्र दुबे भी शामिल हुए। आयोजन के लिए हमारे सीआईसी प्रभारी संयुक्त महामंत्री रेलवे मजदूर कांग्रेस लक्ष्मण राव व अनूपपुर शाखा सचिव राम दास राठौर, उपाध्यक्ष सिराज अहमद, अब्दुल सफीक, सहसचिव संजीव राव, कोषाध्यक्ष जयंतो दास गुप्ता, दयानंद डीक्सेना, भोलाराम साहू , राम मित्र राठौर, शंकर राठौर, रवि शंकर दुबे समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...