https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 जून 2018

१२ कंपनियो ने १६९४ पंजीकृत युवाओ मे ७८३ को दिया रोजगार

कौशल एवं रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार
अनूपपुर। युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां रोजगार मेले में आईएलएफएस स्किल डेवलपमेन्ट कॉर्पो. लिमि. अनूपपुर 160, श्रीराम लाइफ इंशोरेंस शहडोल 88, एसआईएस परसवार अनूपपुर 61, खुशहाल किसान प्रायवेट लिमि. बिलासपुर 61, नव किसान प्रायवेट लिमि. जबलपुर 33, मारूति सुजुकी गुजरात 34, एलएनटी मुम्बई 75, आदित्या विरला इंशोरेंस 8, आरसेटी सेन्ट्रल बैंक 120, शिवशक्ति बायो प्लांट लिमि. 65, वर्धमान यार्नस मंडीदीप 50 कुल 12 कंपनियों द्वारा अनूपपुर पहुंच रोजगार मेले के दौरान अनूपपुर के युवाओं को उक्त कंपनियों द्वारा लेटर ऑफ  इंन्टेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त शहडोल जे. के. जैन ने रोजगार मेले के माध्यम से नियोजित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने हुनर एवं काबलियत के बल पर विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे एवं उपस्थित कंपनियों को नियोजित युवाओं को नियोजन शर्ते व्यवस्थाएं, वेतन एवं भत्ते के संबंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 
संभागयुक्त ने कहा कि एक ही जगह से शुरूआत कर योग्यता के आधार पर कर्मठ व्यक्ति अपनी लगन से बहुत आगे बढ़ सकता है। युवाओं को रोजगार के साथ स्वरोजगार की संभावनाओं पर भी  ध्यान देने के लिए कहा है। रोजगार मेले में स्वरोजगार हेतु कॉउन्सलिंग की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम के अध्यक्षता विधायक अनूपपुर ने सभी नियोजित युवाओं को कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन को तुरंत अवगत कराएं। शासन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन आयोजनों का लाभ दिला कर आजीविका संवर्धन ही शासन का लक्ष्य है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए 5वीं से 12वीं तक योग्यता प्राप्त, नॉन टेक्नीकल स्नातक एवं तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की योग्यतानुसार रिक्तियों की पूर्ति हेतु 1694 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से ७८३ युवाओं को आंगन्तुक कंपनियों द्वारा लेटर ऑफ  इंटेंट प्रदान किया गया। आयोजन में नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, अपर कलेक्टर डॉ. आर पी तिवारी, जिला रोजगार अधिकारी सीमा वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...