कौशल एवं रोजगार मेले में युवाओं को मिला रोजगार
अनूपपुर। युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय
अनूपपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जहां रोजगार मेले में आईएलएफएस स्किल
डेवलपमेन्ट कॉर्पो. लिमि. अनूपपुर 160, श्रीराम लाइफ इंशोरेंस शहडोल 88, एसआईएस परसवार अनूपपुर 61, खुशहाल किसान प्रायवेट लिमि. बिलासपुर 61, नव किसान प्रायवेट लिमि. जबलपुर 33, मारूति सुजुकी गुजरात 34, एलएनटी मुम्बई 75, आदित्या विरला इंशोरेंस 8, आरसेटी सेन्ट्रल बैंक 120, शिवशक्ति बायो प्लांट लिमि. 65, वर्धमान यार्नस मंडीदीप 50 कुल 12 कंपनियों
द्वारा अनूपपुर पहुंच रोजगार मेले के दौरान अनूपपुर के युवाओं को उक्त कंपनियों
द्वारा लेटर ऑफ इंन्टेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त शहडोल जे. के. जैन ने रोजगार मेले के माध्यम से
नियोजित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा अपने हुनर एवं काबलियत के बल पर विकास
के लिए सदैव प्रयासरत रहे एवं उपस्थित कंपनियों को नियोजित युवाओं को नियोजन शर्ते
व्यवस्थाएं, वेतन एवं भत्ते
के संबंध में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें