

प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओ की दी जानकारी
कलेक्टर अनुग्रह पी ने विधवा पेंशन की अप्राप्तता का संज्ञान लेते हुए कहा कि
अब इस योजना का नाम कल्याणी हो चुका है एवं कल्याणी का गरीबी रेखा के नीचे होना
आवश्यक नहीं है, इसकी स्वीकृति
भी अब पंचायत स्तर से दी जा सकती है, इसका आपने पंचायत पदाधिकारियों एवं पंचायतों
के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया एवं ऐसे मामलों मे
तुरंत स्वीकृति की कार्यवाही करवाई। ग्रामीणो से शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों के संचालन, आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन, पोषण आहार की उपलब्धता, मध्यानह भोजन का प्रदाय के संबद्ध मे विस्तार
से पूछताछी की। इसके साथ ही आपने ग्रामीणो को जनहितकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी
एवं पात्रता की शर्ते संबंधित विभाग के अधिकारियों से दिलवाई। जिनमें कुएं मे
अशुद्ध पानी की जांच एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई
को, विद्यालय के
सामने ब्रेकर के निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई को, पात्र
हितग्राहियों को उनके स्तर से प्रक्रियाएं पूर्ण करने, इसके अतिरिक्त ऐसे पात्र जो वास्तव मे गरीबी
रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं परंतु इस आशय का प्रमाण पात्र नहीं है, उनका सर्वे कर प्रमाण पत्र प्रदाय करने हेतु
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल मे मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु सहित विभिन्न
विभागो के जिलाधिकारी, संबंधित
विकासखंड एवं राजस्व अधिकारी समेत व ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें