https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 16 जून 2018

अस्पताल की बदहाली पर पूर्व विधायक शबनम मौसी उतरी समर्थन में

विधायक ने दी एम्बुलेंस की दी सौगात

अनूपपुर बीते 1 माह से नगर के युवा शक्ति संगठन द्वारा नगर की बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लगातार अपना विरोध प्रदर्शन कर व्यवस्थाएं सुधारे जाने के लिए सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से मांग कर रही है। जिसके समर्थन में शुक्रवार 15 जून को सोहागपुर की पूर्व विधायक शबनम मौसी भी मैदान में उतरते हुए गांधी चौक में आमसभा करते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो एवं सत्तापक्ष के लोगों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, राजकमल तिवारी, अनिल तिवारी, अशीष सोनी सहित अन्य लोग शामिल रहे। इससे पूर्व संगठन के लोगों ने 26 मई को क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह का घेराव करते हुए कोतमा अस्पताल में डाक्टरो की भर्ती एंव एम्बुलेंस की मांग की थी। जिसपर सांसद द्वारा 15 दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने की बात कहीं गई थी। लेकिन तय समय पर भी सुविधा नहीं मिलने से नाराज युवा संगठन ने 15 जून को कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंप 17 जून को सामूहिक उपवास एंव आमरण अनशन की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी ओर कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल ने स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए लगातार मांग के बाद अपने पितामह स्व. गोविन्द राम अग्रवाल की स्मृति में 1 एम्बुलेंस क्रय करते हुए उसका भुगतान कम्पनी को कर दिया है। आगामी 25 जून तक एम्बुलेंस कोतमा स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध रहेगी और पूरे विधानसभा क्षेत्रवासियों को लाभ प्रदान कराएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...