https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

जुआं खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, सरगना सहित कई जुआरी मौके से हुए फरार


अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत 11 जून की शाम नगर के वार्ड क्रमांक 1 में लक्ष्मी गैरेज के पीछे खेत में जुआ का फड़ लगाकर जुआं खेलते पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 6 हजार 330 रूपए जब्त कर कार्यवाही की गई। वहीं कई जुआडी मौके से फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने दो जुआडियो की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही गई। कोतवाली थाना प्रभारी वीभेन्द्रु वेंकट टांडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक एस.एल. मरावी, उपनिरीक्षक पीडी अंधवान, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं राजेष कंवर को मौके पर भेजा गया था, जहा  वार्ड क्रमांक 1 लक्ष्मी गैरेज के पीछे खेत में पेड़ के नीचे लगे जुआं पर दबिष दी गई। जहां पुलिस ने चार जुआरियो जिनमें शारदा गुप्ता पिता रामकिशोर गुप्ता उम्र 51 वर्ष निवासी स्टेट बैंक रोड अनूपपुर, रतन अग्रवाल पिता शिवदास अग्रवाल उम्र 50 वर्ष निवासी जैतहरी रोड अनूपपुर, सुरेश गोड पिता राम गोड उम्र 50 वर्ष निवासी सामतपुर, गणेश राठौर पिता लोधे राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी सामतपुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उनके कब्जे से 6 हजार 330 रूपए सहित ताष की गड्डी जब्त की गई। जो मोबाइल के टार्च की मदद से जुआं खेल रहे थे। जिस पर पुलिस ने चारो के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...