सीईओ की सुरक्षा हेतु प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग
अनूपपुर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ द्वारा जिला
डिडौंरी के जनपद पंचायत करंजिया के सीईओ आर.के. पालनपुरे पर हमला करने वाले पूर्व
जनपद अध्यक्ष की गिरफ्तारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने
के संबंध में १५ जून को अनूपपुर जिले के चारो जनपदो सीईओ ने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश
शासन के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन के माध्यम से बताया
गया कि 13 जून बुधवार को जनपद करंजिया के सीईओ
आर.के. पालनपुरे पर मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंध योजना के लिए आयोजित
कार्यक्रम के मंच पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष रजीता परस्ते द्वारा अभद्र व्यवहार
करते हुए मारपीट की गई। जिसके बाद सीईओ ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को
देते हुए स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने धारा 186, 332, 355 एवं 323 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। संघ की मांग
है कि पूर्व जनपद अध्यक्ष को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए। इसके साथ
ही संघ पिछले कई वर्षो से सीईओ जनपद पंचायतों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर
रहा है। सुरक्षा व्यवस्था न होने से सीईओ भय के वातावरण में कार्य कर रहे है।
जिसमें जिला व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध
कराते हुए गैर जमानती धारा वाला प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें