https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 10 जून 2018

शिकारियों के फंदे में फंस घायल हुए चीतल की हुई मौत

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया बीट अंतर्गत ग्राम निदावन में 9 जून शनिवार की शाम  जंगल में शिकारियों द्वारा लगाए गए एक्सीलेटर वायर के फंदे में फंस जाने से नर चीतल गंभीर रूप से घायल हो गया तथा गंभीर घायल होने के बाद फंदे से छुट जंगल से भाग गांव की ओर पहुंच गया, जहां आवारा कुत्तों ने उसका पीछा कर लिया। वहीं पास ही खेत में काम कर रहे कल्याण सिंह पिता भूरा सिंह एवं रायजल तालाब में मछली पालन देख रहे सरदार सिंह ने कुत्तों को वहां से भगाने बाद घायल चीतल को पकड सूचना वन विभाग को दी, जहां सूचना मिलते हुए डीएफओ अनूपपुर जाम सिंह भार्गव के निर्देश पर वन विभाग का अमला मौके में पहुंचकर गंभीर रूप से घायल नर चीतल का उपचार कराने बाद देर रात चितल को बडहर के जंगल में छोडा दिया गया था, जहां चीतल की मौत हो गई। जिसकी सूचना पर वन कर्मचारियों ने पशु चिकित्सक डॉ. दीपक शिव, पशु चिकित्सा सहा. संत कुमार सिंह से शव परीक्षण कराने बाद उसका अंतिम संस्कार किया। जानकारी के अनुसारर वन परिक्षेत्र अनूपपुर के खम्हरिया, जमुडीऔढेरा, पोंडी बीट में वन्यप्राणियों का शिकार जंगल में विद्युत तार से करंट फैलाक, एक्सीलेटर वायर एवं अन्य तरीके से वन्यप्राणियों का शिकार कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...