जिले के चारो विकासखंडो में आयोजित हुए संबल योजना कार्यक्रम
अनूपपुर। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत अत्येष्ठी, अनुग्रह, प्रसूति सहायता
के हितग्राहियों को 87.47 लाख के हितलाभ का वितरण कार्यक्रम में
उपस्थित अतिथियों के द्वारा वितरण किया गया। साथ ही कार्यक्रम में महिला बाल विकास, महिला सशक्तिकरण
विभाग की मात्रवंदना, लाडली लक्ष्मी, योजना का लाभ
राजस्व विभाग द्वारा पट्टे का वितरण, खाद्य विभाग
द्वारा उज्जवला योजना का लाभ तथा वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण
पादुका,कुप्पी, साडी प्रदाय की
गई। जनपद पंचायत अनूपपुर के 178 हितग्राही, नगरपालिका अनूपपुर के 40, नगरपालिका पसान के 292, जनपद
जैतहरी के 771 नगर पंचायत जैतहरी के 40, जनपद पंचायत कोतमा के 195, नगर पालिका कोतमा के 111, नगरपालिका बिजुरी के 291, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 188, नगरपंचायत अमरकंटक के 15 हितग्राहियों को लाभान्वित किा गया है। इस
अवसर पर प्रत्येक जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित
असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल ने कहा कि
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) के माध्यम से समाज के पिछडे, आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित श्रमिकों
नागरिकों को सेंवा देना हर शासकीय सेवक का कर्तव्य-कलेक्टर
कलेक्टर अनुग्रह पी. नें जैतहरी में आयोजित संबल योजना अन्तर्गत असंगठित
श्रमिक सम्मेलन में कहा जन्म के समय हमारे पास क्या है उस पर हमारा नियंत्रण नहीं
परन्तु उसके पश्चात हम अपनी मेहनत से उद्ययम से जो अर्जित करते है उस पर हमारा वश
है। शासन द्वारा क्रियान्वित यह योजना असंगठित श्रमिको को उनके शारीरिक, बौद्धिक, आर्थिक एवं
सामाजिक विकास में हर कदम पर सहयोग प्रदान कर उन्हे सशक्त करेगी। आपने कहा
योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला प्रशासन
से सम्पर्क करें। नागरिकों को सेवा प्रदान करना हर शासकीय सेवक की जिम्मेदारी एवं
कर्तव्य है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें