https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

दस्तक अभियान १४ से प्रारंभ, घर-घर दस्तक दे बच्चों की होगी सम्पूर्ण जांच

अनूपपुर। जिले में दस्तक अभियान के अंतर्गत कुपोषण पर नियंत्रण लगाने हेतु, डायरिया, निमोनिया, विटामिन ए का सेवन एवं छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा १४ जून से ३१ जुलाई २०१८ तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। दस्तक अभियान की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में कलेक्टर पी. अनुग्रह एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना की उपस्थिति में आयोजित की गई। मुख्यत: स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा दस्तक अभियान को संचालित किया जावेगा। अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर ०५ वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर पोषण आहार की जानकारी प्रदान करेंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंभीरता से कम करने के निर्देश दिये। महिला बाल विकास अधिकारी मंजूलता सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत टीकाकरण, बालकालीन एनीमिया की स्क्रिनिंग एवं रोकथाम, दस्त रोग नियंत्रण, शिशु बाल आहार पूर्ति संबंधी मॉ कार्यक्रम का सामुदाय में विस्तार, गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान, निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल आदि कार्य सम्पादित किये जावेगे। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय टीबी चौनल पर स्क्रॉल का प्रदर्शन, हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता किया जावेगा। अंर्तविभागीय बैठक में युनिसेफ के संभागीय समन्वयक दीपक पांडेय,महिला शसक्तीकरण अधिकारी मंजूसा शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके वर्मा, युनिसेफ से डॉ. यादुवेन्द्र सिंह भदोरिया एवं स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास के सुपरवाइजर, बीपीएम, बीसीएम उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...