https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

मानसून से निपटने आवश्यक व्यवस्थाए करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

अनूपपुर। शहर, नगरपालिका क्षेत्र, गांव आदि मे पूर्व की वर्षा के आधार पर की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अतिरिक्त सावधानी हेतु व्यवस्थाए सुनिश्चित करे। ऐसे स्थल जो ऐतिहासिक रूप से भारी वर्षा होने पर जल मग्न हो सकते हैं अथवा उनके संपर्क मार्गो मे व्यवधान उत्पन्न हो सकता है ऐसे स्थानो का चिन्हांकित कर ऐसी स्थितियों से निपटने हेतु उपयुक्त प्रबंध करे। शहर के जल निकासी हेतु नाली नालों की सफाई का कार्य नियमित रूप से कराएं। ऐसे  स्थल जो जलमग्न हो सकते हैं वहां बा$ढ की स्थित से निपटने के लिए सुरक्षित स्थानो का चयन एवं सूचना प्रसारण की व्यवस्था के साथ वहाँ के निवासियों को आवश्यक जानकरियों का प्रदाय करे। कलेक्टर अनुग्रह पी ने उक्त निर्देश सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद  के साथ आवश्यक जांकरियों के प्रदाय हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई एवं कार्यपालन यंत्री डबल्यूआरडी को दिए। मॉनसून मे होने वाली बीमारियों से बचने के लिए आवश्यक सलाह देने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं  स्व'छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग को सतत मॉनिटरिंग एवं आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने हेतु अनुग्रह पी ने निर्देशित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...