
कोतमा में सजदे पर झुके सर
कोतमा नगर के इस्लामगंज स्थित मस्जिद में सुबह ९ बजे ईद की नमाज अदा करवाई गई।
वहीं लहसुई गांव स्थित ईदगाह मे भारी संख्या मे मुस्लिम धर्मालंबियो द्वारा ईद की
नमाज अदा की गई। इस अवसर पर कोतमा विधायक मनोज कुमार अग्रवाल, एसडीएम आर. एन. सिंह, एसडीओपी विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार अत्तू सिंह ठाकुर, पूर्व नपाध्यक्ष राजेश सोनी, जिला किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील
सराफ, थाना प्रभारी
राजकुमार मिश्रा, सीएमओ सहित
गणमान्य नागरिक, व्यापारी, एवं जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी उपस्थित रहे।
जिन्होने नमाज के बाद सभी से गले मिल ईद की मुबारकबाद दिए।
जैतहरी में एक दूसरे से गले मिल दी बधाई
जैतहरी नगर में मुस्लिम समाज द्वारा रमजान पर्व के समाप्ति के बाद ईद उल फितर
का त्यौहार स्थानीय मस्जिद में सुबह ९.३० बजे नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से
गले मिलकर मनाया इद की बधाई दी गई। इस अवसर पर जैतहरी थाना प्रभारी दिलीप दाहिया
सहित स्थानीय लोगो ने ईद की शुभकामनाएं दी।
शांति व्यवस्था बनाने पुलिस रही मुस्तैद
जिले में भाईचारे के साथ ईद मनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शांति एवं
सौहार्द बनाए रखने के लिए जिले में भर में २५० से ३०० पुलिस बल लगाए गए थे। जो २२
स्थानो सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस बल तैनात रही। जिनमें शहडोल से लगभग
४० पुलिस जवानो को भी बुलाया गया था। जो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए प्वांईट
पर शांति व्यवस्था बनाए रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें