https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 11 जून 2018

मादा चीतल की मौत, लकडबग्धा ने खाया शव

अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के किररबीट अंतर्गत ग्राम सजहा टोला में सोमवार की सुबह एक ३-४ वर्षीय मादा चीतल मृतावस्था में पाया गया। जिसके आधे शरीर को वनीय जीव लकड़बग्धा ने खा लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने मृत मादा चीतल के शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत अंतिम संस्कार कर दिया। वनकर्मियों के अनुसार घटना स्थल के आसपास लकड़बग्धा का पगमार्क पाया गया है। वहीं वनविभाग ने चीतल के मौत पर अनिभिज्ञता जताई है। विदित हो कि इस मौत के साथ पिछले एक सप्ताह के भीतर अनूपपुर वन परिक्षेत्र में तीन चीतल की मौत एवं एक जंगली सुअर के शिकार का मामला सामने आ चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...