https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 जून 2018

उद्यान विभाग के 40 वर्ष पुराना चंदन का कीमती पेड काट ले गए अज्ञात चोर

अनूपपुर पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित कार्यालय अधीक्षक शासकीय उद्यान में बीते 40 वर्ष पुरान चंदन के कीमती पेड को तस्करो द्वारा काट कर चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 से 30 लाख रूपए आंकी गई है। मामले में जहां 15 से 20 दिन पहले तस्करो द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, वहीं उद्यान विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी ही नही  थी और न ही अमरकंटक थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई गई।  इस संबंध में शासकीय उद्यान अमरकंटक के प्रभारी ने बताया कि चंदन का पेड चोरी हो गया है जिसकी सूचना हमने थाने में दे दी है, लेकिन जब अमरकंटक थाने में चंदन के पेड चोरी हो जाने की शिकायत के संबंध में पूछा गया तो उन्होन इसकी सूचना 12 जून की दोपहर तक मिली थी। जानकारी के अनुसार डाक बंगला के सामने संचालित शासकीय उद्यान के सामने सड़क से मात्र 8 मीटर की दूरी पर लगा था, जिसे तस्करो द्वारा बकायदा आरा मशीन के माध्यम से काट का ले जाया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। वहीं थाने में की गई शिकायत में उद्यान प्रभारी रामलाल पाठक ने 40 वर्ष पुराने चंदन के पेड को 20 वर्ष पुराना बता 8 जून को किसी अज्ञात द्वारा काट लिए जाने की सूचना देते हुए अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर लिए है। वहीं 15 से 20 वर्ष पुरान चंदन की पेड में खुशबू आने के बाद उसकी कीमत 1 हजार रूपए प्रति किलो की दर से बिकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...