https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 19 जून 2018

सिकल सेल दिवस पर ६ जिलों के अभियान का संभागयुक्त ने से किया शुभारंभ

अनूपपुर। विश्व सिकल सेल दिवस 2018 के अवसर पर सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट का म.प्र. के पूर्वी क्षेत्र के ६ जिलों का शुभारभ जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समारोह पूर्वक संभागायुक्त जे.के. जैन के मुख्य अतिथ्यि में तथा अनूपपुर विधायक व नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, स्वास्थ्य सेवाएं उपसंचालक भोपाल डॉ. अर्चना मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक डॉ. एस.के. सालम, अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी आदि की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागायुक्त जे. के. जैन ने कहा कि सिकल सेल बीमारी से रक्ताल्पता के कारण पीडि़त व्यक्ति को संक्रमण होता है जिससे बिमारी का स्वरूप गंभीर हो जाता है। खून की कमी से शरीर का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास रूक जाता है। विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि जिले भर में अल्परक्तता से पीडि़त रोगी बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे है। सिकल सेल एनीमिया अभियान से इस संक्रमण से लडऩें में सभी कामयाब हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्रीय संचालक डॉ. एस. के. सालम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी तथा सृजन संस्था के सहयोग से सिकल सेल एनीमिया की बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का भरोसा दिलाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, जनस्वास्थ सहयोग गनियारी के डॉ. योगेश जैन, सृजन संस्था के राहुल पहड़वा ने सिकल सेल एनीमिया प्रोजेक्ट की कार्य योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, मंडला एवं सीधी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, आरबीएस के चिकित्सक, एएनएम, पैरामेडिकल स्टॉफ  तथा सिकल सेल से चिन्हित पीडित 102 रोगी अभिभावक सहित उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...