https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 15 जून 2018

रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं रेल प्रशासन के बीच पीएनएम की बैठक संपन्न

अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस एवं रेल प्रशासन के मध्य इस वर्ष की द्वितीय स्थाई वार्ता तंत्र पीएनएम की बैठक 13 व 14 जून को महाप्रबंधक बिलासपुर सुनील सिंह सोइन के मुख्य अतिथि व प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर पी.सी.नायक के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। सभा को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक बिलासपुर ने रेलवे मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष तपन चटर्जी, महामंत्री के. एस. मूर्ति द्वारा रखे गए कर्मचारी हित की समस्याओं को गंभीर माना। जिसे तत्काल बैठक के दौरान ही अधिकतर मांगों को मंजूर करते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस की प्रमुख मांग जीडीसीई कोटा को तत्काल लागू करने व नई भर्ती की अधिसूचना जारी करने का निर्देश पीसीपीओ बिलासपुर के माध्यम से आरआरसी बिलासपुर को दिया। वहीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए जिनमें सिग्नल विभाग के अंतर्गत ई एसएम एवं अन्य कर्मचारियों को साप्ताहिक विश्राम, वीकली रेस्ट, 8 घंटा रोस्टर के अनुसार दिए जाने  का आदेश, सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में लोकल परचेस दवाइयों के लिए इम्प्रेस्ट रोकड 75 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख किया गया।, बिलासपुर में स्वीकृत इलेक्ट्रिक शेड एवं ट्रैक मशीन के पदों में योग्यता अनुसार ट्रैक मेनो से सीधी भर्ती करने का आदेश, रनिंग स्टाफ  के लिए 120 किमी चिन्हित करने के लिए नया प्रस्ताव भेजने का आदेश, रेलवे के समस्त विभागों के खाली पदों को (ग्रुप डी) सीधी नियुक्ति द्वारा ट्रेकमैन से करने की मजदूर कांग्रेस की पुरानी मांग को महाप्रबंधक  बिलासपुर द्वारा स्वीकृति हेतु रेलवे बोर्ड भेजा जाने की बात कही। खेल कोटे के अंतर्गत लगभग 25 पदों पर विभिन्न खेलो के अलावा तैराकी में भी खिलाडियों की भर्ती, इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग स्कूल, उसलापुर को उच्च तकनीक के साथ आधुनिकीकरण किया जाएगा इस हेतु लगभग 2 करोड की राशि स्वीकृत, सभी यात्री गाडिय़ो में स्क्वाड में कमी करते हुए एवं टीसी स्टाफ को ज्यादा से ज्यादा ड्यूटी निर्धारित कर यात्रियों की सुविधा हेतु प्राथमिकता दिया जाएगा। यूरोपियन क्लब से लोको कॉलोनी गजरा चौक तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 2018 अंत तक किया जानावातानुकूलित कोच के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति एवं एलएचबी गाडियो में जनरेटर यान के साथ वातानुकूलित कोच लगाए जाने, सभी टीटी रेस्ट रूम एवं रनिंग रूम को वातानुकूलित बनाए जाना, कुकिंग सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं देना व झारसुगड व कटनी में टीसी स्टाफ  के लिए हॉटल की व्यवस्था, केंद्रीय अस्पताल बिलासपुर में आधुनिक उपकरण से सुसज्जित फिजियोथेरेपी यूनिट का निर्माण, बी एम वाय चरोदा के कॉलोनी में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम की सुविधा एवं अस्पताल में नई एक्स रे मशीन एवं स्टाफ नर्स की नियुक्ति साथ ही एच केबिन में प्लेटफार्म आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, वाणिज्य विभाग के कमर्शियल क्लर्क की ड्यूटी रोस्टर को 8 घंटे निर्धारित करना रहा। बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से मंडल समन्वयक बिलासपुर बी.कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार के अलावा केन्द्रीय पदाधिकारी टी मनी बाबू, डी.के. स्वाईन, लक्ष्मण राव, बी.डी. प्रसाद, राजकुमार सांडे सहित जोन के सभी विभागध्यक्ष उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...